आज इस आर्टिकल में हम आपको किस तारीख पर जन्मी लड़कियां प्यार में सफल नहीं होती हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं….
Numerology : अंकशास्त्र में का विशेष महत्व होता है. मूलांक जन्म की तारीख से तय होता है. जैसे आप किसी महीने की 15 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5+1=7 होगा. ऐसे ही करके आप किसी के भी व्यक्ति का मूलांक पता कर सकते हैं आपको बता दें कि अंकशास्त्र में मूलांक के हिसाब से आपकी कुंडली तैयार होती है. अंकशास्त्री जन्म की तारीख से आपके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में विस्तार से बता देते हैं. यहां तक अंकशास्त्र यानी न्यूमेरोलॉजी की मदद से प्यार मोहब्बत में आप सफल होंगे की नहीं, ये भी पता लगाया जा सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको किस तारीख पर जन्मी लड़कियां प्यार में सफल नहीं होती हैं; इसके बारे में बताने जा रहे हैं….
अंक शास्त्र के अनुसार किन लड़कियों को मिलता है प्यार में धोखा
न्यूमेरोलोजी के अनुसार, 2, 6, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 और 31 तारीख पर जन्मी लड़कियां दिल की बहुत साफ होती हैं. ये लोग अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए सबकुछ करती हैं बावजूद इसके इन्हें मोहब्बत में धोखा मिलता है. बेइंतहा इश्क करने पर भी ये प्यार में असफल रहती हैं.
ऐसे में इन तारीखों पर जन्मे लोगों को यही सलाह है कि अपनी भावनाओं की कद्र करना बहुत जरूरी है नहीं तो सामने वाला आपको हल्के में लेता है और आपको प्राथमिकता पर नहीं रखता है.
पार्टनर के लिए भाग्यशाली होती हैं ये लड़कियां
अंक शास्त्र के अनुसार, 6, 15 और 24 तारीख को जन्मी लड़कियां एक अच्छी लाइफ पार्टनर बनती हैं ये पति के लिए भाग्यशाली होती हैं. जिस भी घर में उनकी विवाह होता है वहा, पर सुख शांति और समृद्धि आती है. इस तारीख पर जन्मी लड़कियां ससुरालवालों के लिए भाग्यशाली होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest