From Aryan to Anaya: आर्यन अब लड़की में ट्रांसफॉर्म होकर, मतलब आर्यन से अनाया बनकर खुश है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसे बाद में हटा लिया.
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके जरिए उसके बारे में एक बात का पता चला. ये वीडियो उसके हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी का है. सीधे शब्दों में कहें तो सामने आए वीडियो से बांगड़ के बेटे आर्यन के, लड़का से लड़की बनने के बारे में पता चलता है. सर्जरी के 10 महीने बाद आर्यन अब अनाया बन चुका है. आर्यन बांगर भी अपने पिता की तरह क्रिकेटर है. वो बाएं हाथ का बल्लेबाज है.
आर्यन अब लड़की में ट्रांसफॉर्म होकर, मतलब आर्यन से अनाया बनकर खुश है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसे बाद में हटा लिया. इस वीडियो (Viral Video) में उन्होंने बताया था कि पिछले 10 महीने में उनकी जर्नी काफी अलग रही है. वह हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के फेज से गुजर रहे थे. उन्होंने वीडियो में बताया कि अब वह खुश हैं कि उन्हें एक नया नाम और पहचान मिला है. अब वह आर्यन नहीं बल्कि अनाया के नाम से जाने जाएंगे. आर्यन फिलहाल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं.
ये भी पढ़ें-डायबिटीज के बारे में नई जानकारी देगा एआई डेटासेट- शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
क्या होता है हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन- What is hormonal transformation surgery?
हार्मोनल ट्रांसफ़ॉर्मेशन का मतलब है, शरीर में हार्मोन की मात्रा में बदलाव होना. हार्मोन, शरीर के रासायनिक संदेशवाहक होते हैं. ये ग्रंथियां अंतःस्रावी तंत्र में बनाती हैं और रक्तप्रवाह के ज़रिए शरीर के अंगों तक पहुंचते हैं. हार्मोन, अंगों को संदेश भेजते हैं कि उन्हें क्या करना है और कब करना है. हार्मोन थेरेपी का उपयोग शरीर में शारीरिक परिवर्तन करने के लिए किया जाता है. स्त्रीलिंग हार्मोन थेरेपी को लिंग-पुष्टि हार्मोन थेरेपी भी कहा जाता है.
लंग कैंसर और टीवी में कैसे अंतर करें, कौन से लक्षणों पर रखें नजर? डॉक्टर से जानिए
NDTV India – Latest
More Stories
यह हरा फला मिलता है 3 से 4 महीने, अगर रोज खाया तो आंखों की रोशनी हो जाएगी बेहतर
क्या वाकई अजवाइन का पानी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है? जानिए पीने का सही तरीका
मिडिल क्लास के लिए AAP का मैनिफेस्टो, जानें क्या-क्या हुए ऐलान