माधुरी दीक्षित की खूबसूरत और डांस ने 90 के दशक में फैंस के दिलों पर राज किया. हम आपके हैं कौन, दिल, दिल तो पागल है और देवदास जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी ऐसी छवि बनाई कि एक्टर्स से लेकर खिलाड़ियों को उनपर क्रश रहा.
माधुरी दीक्षित की खूबसूरत और डांस ने 90 के दशक में फैंस के दिलों पर राज किया. हम आपके हैं कौन, दिल, दिल तो पागल है और देवदास जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी ऐसी छवि बनाई कि एक्टर्स से लेकर खिलाड़ियों को उनपर क्रश रहा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी भी माधुरी दीक्षित के इतने बड़े फैन थे कि एक्ट्रेस की शादी की खबर सुनकर उन्हें रोना आ गया था. वहीं पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी की बेटी ने अपने पिता का ये किस्सा जब माधुरी दीक्षित को सुनाया तो वह हंसने लगीं.
ये पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोई नहीं प्रकाश पादुकोण हैं, जिनकी बेटी बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण हैं. इंस्टाग्राम शेयर किए गए वीडियो में दीपिका, माधुरी दीक्षित से बात करती हुई नजर आ रही हैं और वह 90 के दशक की सुपरस्टार को बताती हैं कि उस समय बहुत सारे फैन्स थे. जिसमें से एक उनके पिता प्रकाश पादुकोण भी थे.
दीपिका पादुकोण कहती हैं कि उनको आप पर बहुत बड़ा क्रश था. इसे सुन माधुरी दीक्षित ब्लश करने लगती हैं. वहीं दीपिका मजाक में कहती हैं कि मैंने आज भी उनसे कहा कि मैं उनसे मिलने जा रही हूं, क्या आप आ रहे हैं. आगे दीपिका बताती हैं कि उनके पापा का एक रूटीन था कि वो पेपर लेकर वॉशरूम में चले जाते थे. वहीं जिस दिन एक्ट्रेस के शादी की खबर आई और वह वॉशरूम से बाहर आए तो उनकी आंखें सूजी हुई थीं. और मेरी मम्मी ने उनसे पूछा कि क्या तुम रो रहे थे. दीपिका पादुकोण कहती हैं कि आज भी फैमिली में इस पर हम कभी कभी मजाक करते हैं.
NDTV India – Latest