एक फिल्म जो रिलीज हुई तो कहलाई सबसे बड़ी फ्लॉप लेकिन इसके बाद दर्शकों के प्यार के चलते बन गई साल की सबसे बड़ी फिल्म.
आज फिल्में बहुत बड़े बजट पर बनती हैं लेकिन उनमें से सभी बेहतरीन रिटर्न पाने में सफल नहीं होती हैं. पहले भी ऐसी फिल्में थीं जो दूसरों की तुलना में ज्यादा महंगी थीं. हालांकि उनमें से कुछ कम बजट पर बनी हैं और बड़ी हिट बन जाती हैं. ऐसा हमने इस साल मुंज्या और मलयालम फिल्मों जैसे मंजुम्मेल बॉयज, प्रेमलु के साथ देखा. बॉलीवुड में 70 के दशक में 30 लाख रुपये के बजट पर बनी एक फिल्म थी जिसने शोले को कड़ी टक्कर दी थी.
इस फिल्म ने शोले को दी थी कड़ी टक्कर
48 साल पहले, 30 मई 2024 को सिनेमाघरों में जय संतोषी मां नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी. 1975 में इसने अपने बजट से बहुत ज्यादा करोड़ों कमाए. अपने पहले दिन इस फिल्म ने मुंबई में 56 रुपये और तीसरे दिन 100 रुपये का कलेक्शन किया. उस टाइम बिजनेस एनालिस्ट ने इसे एक फ्लॉप फिल्म कहा था. लेकिन आखिर में लोगों से मिली माउथ पब्लिसिटी ने इसे सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शकों को खींचने में मदद की. कुछ ही समय में यह एक बड़ी हिट बन गई. यह फिल्म कम से कम 50 हफ्ते तक सिनेमाघरों में चली.
जय संतोषी मां को विजय शर्मा ने किया था और इसमें कनन कौशल, अनीता गुहा, रजनी बाला ने काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि फिल्म मेकर्स को इसकी कमाई में कोई फायदा नहीं दिखा क्योंकि डिस्ट्रिब्यूटर्स फिल्म लेने को लेकर डाउट में थे. आखिरकार केदारनाथ अग्रवाल और संदीप सेठी ने फिल्म को डिस्ट्रिब्यूट करने का फैसला किया. लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर सतराम रोहरा ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया क्योंकि उन्हें इसकी सक्सेस से एक रुपया भी नहीं मिला था.
इंडियाकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ के भाई ने कथित तौर पर धोखाधड़ी की और सारी कमाई हड़प ली. इसलिए सतराम और केदारनाथ को नुकसान उठाना पड़ा. जब फिल्म रिलीज हुई और लोगों की दिलचस्पी बढ़ने लगी तो इसने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमा मालिनी की शोले को कड़ी टक्कर दी. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
CBSE Result 2025 जल्द ही डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा, Direct Link
भुवन बाम ने पाकिस्तानी फैन को दिया करारा जवाब, सपोर्ट में आए नेटिजन्स बोले- भाई हम तुम्हारे साथ हैं
DGMO की वार्ता से पहले PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, जानें कौन-कौन रहा मौजूद