January 21, 2025
इस बच्चे का नहीं टीवी पर एक भी फ्लॉप सीरियल, जिस में किया नाम उसके किरदार ने छोड़ दी छाप, आज हो गया है गायब

इस बच्चे का नहीं टीवी पर एक भी फ्लॉप सीरियल, जिस में किया नाम उसके किरदार ने छोड़ दी छाप, आज हो गया है गायब​

टीवी की दुनिया भी खूब निराली है. यहां आए दिन तरह तरह के शो आते हैं और कई स्टार ऐसे हैं जो अपनी एक्टिंग के दम पर सालों साल लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

टीवी की दुनिया भी खूब निराली है. यहां आए दिन तरह तरह के शो आते हैं और कई स्टार ऐसे हैं जो अपनी एक्टिंग के दम पर सालों साल लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

टीवी की दुनिया भी खूब निराली है. यहां आए दिन तरह तरह के शो आते हैं और कई स्टार ऐसे हैं जो अपनी एक्टिंग के दम पर सालों साल लोगों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसा ही एक एक्टर है जिसने खासतौर पर हिस्टॉरिकल किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर कब्जा किया. ये एक्टर खूबसूरत भी है और इसकी फिटनेस भी गजब की है. इसके बचपन की तस्वीर देखकर आप इसे पहचान नहीं पा रहे हैं. चलिए हम आपका काम आसान कर देते हैं.

पृथ्वीराज चौहान बनकर मिली पहली सफलता

इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन का केक काट रहे इस छोटे से बच्चे ने टीवी पर गजब की पॉपुलैरिटी हासिल की है. जी हां हम बात कर रहे हैं पृथ्वीराज चौहान और अकबर बनकर मशहूर होने वाले एक्टर रजत टोकस की. दिल्ली से आए रजत ने कई टीवी सीरियल किए हैं जिनके बल पर वो अब घर घर में पहचाने जाने लगे हैं. उनको पहली कामयाबी और पॉपुलैरिटी धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान से मिली. इस सीरियल में यंग चौहान बनकर रजत ने लोगों का दिल जीत लिया. इस सीरियल में उनकी जोड़ी मुग्धा चापेकर के साथ बनी और ये जोड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद सीरियल जोधा अकबर में रजत को अकबर के रूप में देखा गया और वो अकबर के रूप में छा गए. 2013 से लेकर 2015 तक अकबर के रूप में रजत के काम को खूब सराहा गया. इसके साथ साथ चंद्र नंदिनी, धरम वीर, तेरे लिए, नागिन, जादुई चिराग, लाइट हाउस, साईं बाबा जैसे सीरियल में भी रजत के काम को पसंद किया गया.

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं रजत टोकस

2025 में रजत ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सृष्टि नैयर से शादी कर ली और फिलहाल वो टीवी की दुनिया में भी सक्रिय हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर रजत कसरत करते दिखते हैं. उन्होंने शानदार बॉडी बना ली है और अपनी लाइफ को लेकर लगातार अपडेट करते रहते हैं. कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर होने के साथ साथ रजत काफी अच्छे स्विमर हैं और वो नेशनल लेवल की स्विमिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.