सलमान खान के साथ सोफे पर बैठा यह बच्चा कोई आम बच्चा नहीं हैं, बल्कि सलमान खान के बुरे दिनों में इस बच्चे के ज्वैलर पिता ने उन्हें कर्ज दिया था.
सलमान खान बॉलीवुड के गॉडफादर हैं. सलमान की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स और एक्ट्रेस को काम करने का मौका मिला है. सलमान ने कई न्यूकमर्स को बतौर एक्टर लॉन्च भी किया है. इसमें एक वो एक्टर भी शामिल हैं, जो इस वायरल तस्वीर में सलमान खान के साथ बैठा हुआ है. फोटो में दिख रहे इस बच्चे को सलमान खान ने आज से 6 साल पहले बतौर एक्टर सिल्वर स्क्रीन पर उतारा था. इस बच्चे की डेब्यू फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. यह बच्चा आज बी-टाउन में खूब पॉपुलर है और सलमान खान ने जिस एक्ट्रेस को बॉलीवुड में लॉन्च किया था यह उस एक्ट्रेस का पति है. इन दोनों की शादी पर खूब बवाल भी हुआ था.
कौन है सलमान खान संग बैठा ये बच्चा?
बता दें, सलमान खान के साथ सोफे पर बैठा यह बच्चा कोई आम बच्चा नहीं हैं, बल्कि सलमान खान के बुरे दिनों में इस बच्चे के ज्वैलर पिता ने उन्हें कर्ज दिया था. दरअसल, यह बच्चा बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल हैं, जिन्होंने फिल्म नोटबुक (2019) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. जहीर इकबाल ज्वैलर इकबाल रतनसी के बेटे हैं और बीते साल 2024 में एक्टर ने बॉलीवुड की लेडी दबंग सोनाक्षी सिन्हा से शादी रचाई थी. जहीर ने सोनाक्षी से पहले कोर्ट में और फिर घरवालों के बीच प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया था.
लेडी दबंग को किया लॉन्च
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा को सलमान खान ने अपनी एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म दबंग से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. ऐसे में जहीर और सोनाक्षी बॉलीवुड को सलमान खान की ही देन हैं. सलमान खान के वर्कफ्रेंट की बात करें तो इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से खूब चर्चा में हैं. भाईजान इस ईद अपने फैंस के लिए फिल्म सिकंदर का तोहफा लेकर आ रहे हैं. सिकंदर सलमान खान के करियर में चार चांद लगा सकती है. सलमान ने बीते कुछ सालों से मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी है. इसलिए सलमान को सिकंदर से बहुत उम्मीदें हैं. सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
पटरी पर दौड़ती ट्रेन ने SUV को बुरी तरह रौंद डाला, राजस्थान का ये वीडियो दिल दहला देगा
गुस्से को कैसे कंट्रोल करें? गुस्सा करने के हैं कई नुकसान, जान लें बार-बार गुस्सा क्यों आता है और गुस्से को शांत करने के उपाय
पूंछ मछली की, सिर और धड़ एलियन जैसा… समुद्र किनारे ये रहस्यमई जीव देख हर कोई हैरान