January 23, 2025
इस शख्स को बताया गया सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक का कारण तो भड़के नागार्जुन, बोले मूवी स्टार्स की जिंदगी...

इस शख्स को बताया गया सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक का कारण तो भड़के नागार्जुन, बोले- मूवी स्टार्स की जिंदगी…​

तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने टॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य की तलाक को लेकर हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने टॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य की तलाक को लेकर हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने टॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य की तलाक को लेकर हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने के पीछे उनका ही हाथ है. दरअसल, तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने के पीछे की वजह केटीआर हैं.

आगे उन्होंने कहा, केटीआर के प्रभाव के कारण कई अभिनेत्रियों ने जल्दबाजी में शादी कर ली और कुछ एक्ट्रेस ने सिनेमा भी छोड़ दिया.” कोंडा सुरेखा ने केटीआर पर ड्रग्स को लेकर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “केटीआर ने ड्रग्स लिया, उन्होंने कई अभिनेत्रियों को ड्रग्स की लत लगाई. यही नहीं, उन्होंने निजी जानकारी हासिल करने के लिए उनके फोन भी टैप किए.”

గౌరవనీయ మంత్రివర్యులు శ్రీమతి కొండా సురేఖ గారి వ్యాఖ్యలని తీవ్రంగా ఖండిస్తున్నాను. రాజకీయాలకు దూరంగా ఉండే సినీ ప్రముఖుల జీవితాలని, మీ ప్రత్యర్ధులని విమర్శించేందుకు వాడుకోకండి. దయచేసి సాటి మనుషుల వ్యక్తిగత విషయాలని గౌరవించండి. బాధ్యత గలిగిన పదవి లో ఉన్న మహిళగా మీరు చేసిన…

— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) October 2, 2024

एक्टर नागार्जुन ने मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान पर आपत्ति जताते हुए एक्स पर लिखा, “मैं मंत्री कोंडा सुरेखा की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों के जीवन का इस्तेमाल अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए न करें. कृपया अन्य लोगों की निजता का सम्मान करें. एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला होने के नाते हमारे परिवार के खिलाफ आपकी टिप्पणियां और आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपना बयान तुरंत वापस लें.”

बता दें कि साल 2017 में टॉलीवुड एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादी की थी. हालांकि शादी के चार साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया. जबकि कुछ महीने पहलेएक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई की है और दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.