Measles Outbreak: समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शहर के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी करते हुए कहा, शहर में पिछले सप्ताह खसरा संक्रमण के इतने नए मामले सामने आए.
Measles Outbreak: खसरा एक बहुत ज़्यादा गंभीर वायरल संक्रमण होता है जो सर्दी जैसे विभिन्न लक्षणों और एक विशिष्ट चकत्ते का कारण बनता है. खसरा एक वायरस के कारण होता है. वियतनाम के दक्षिणी केंद्र हो ची मिन्ह शहर में हाल ही में खसरे के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. वहीं बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शहर के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी करते हुए कहा, शहर में पिछले सप्ताह खसरा संक्रमण के 319 नए मामले सामने आए. जो पिछले चार सप्ताहों के औसत मामलों से 58.1 प्रतिशत अधिक है.
रिपोर्ट में कहा गया, ”11 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों और छह से नौ महीने की आयु के नवजात शिशुओं में नए मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस वर्ष की शुरुआत से शहर में खसरे के संक्रमण के 2,438 नए मामले सामने आए हैं. इनमें चार लोगों की मौत हो गई.” वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वर्ष अगस्त में देश भर में बच्चों के लिए खसरे के टीके उपलब्ध कराने के लिए एक अभियान शुरू किया. 5 सितंबर तक डेटा के अनुसार 3 सितंबर तक 16,900 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. इसमें उच्च जोखिम वाले 115 बच्चे शामिल थे.
1 जनवरी से 1 सितंबर तक कुल 644 मामले दर्ज किए गए हैं. शहर ने 2021 और 2023 के बीच खसरे के केवल एक ही मामले की सूचना दी थी. सबसे अधिक संक्रमण फैलने वाली जगहों में बिन्ह टैन, बिन्ह चान्ह और होक मोन शामिल हैं.
फेफड़ों के आम संक्रमण से कैसे बचें? डॉक्टर से जानें लंग इफेक्शन को ठीक करने के लिए क्या करें…
NDTV India – Latest
More Stories
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में खिलाते हैं रबड़ी वाला प्रसाद
क्यों वायरल हो रहा शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप का पत्नी मेलानिया के साथ ये Video?
ट्रंप ने सब पलट डाला: वर्क फ्रॉम होम बंद, 1500 दंगाइयों को माफी… कुर्सी पर बैठते ही आदेशों की झड़ी, देखिए क्या-क्या बदला