February 1, 2025
इस सुपरस्टार ने डेविड धवन को कहा था डायरेक्टर क्यों नहीं बनता तू, खुद की अपनी फिल्म को डायरेक्ट करने का दे दिया था फरमान

इस सुपरस्टार ने डेविड धवन को कहा था- डायरेक्टर क्यों नहीं बनता तू, खुद की अपनी फिल्म को डायरेक्ट करने का दे दिया था फरमान​

बॉलीवुड में 90 के दशक में जब भी कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक डायरेक्टर का नाम आता है और वो हैं डेविड धवन. डेविड ने 90 के दशक में कई फिल्मों को डायरेक्ट किया था.

बॉलीवुड में 90 के दशक में जब भी कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक डायरेक्टर का नाम आता है और वो हैं डेविड धवन. डेविड ने 90 के दशक में कई फिल्मों को डायरेक्ट किया था.

बॉलीवुड में 90 के दशक में जब भी कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक डायरेक्टर का नाम आता है और वो हैं डेविड धवन. डेविड ने 90 के दशक में कई फिल्मों को डायरेक्ट किया था. उन्होंने सबसे ज्यादा काम गोविंदा के साथ किया है. गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी हिट मानी जाती है. मगर क्या आपको पता है डेविड धवन को डायरेक्टर किसने बनाया था. डेविड ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि संजय दत्त की वजह से वो डायरेक्टर बन पाए थे.

ऐसे बने एडिटर से डायरेक्ट

डेविड धवन ने अरबाज खान को दिए इंटरव्यू में बताया था- नाम फिल्म मेरी जिंदगी में बहुत बड़ी चीज लेकर आई. मैं नाम को एडिट कर रहा था. इस फिल्म में जो एक्टर थे वो थे संजय दत्त. संजय बहुत फ्रेंडली थे, वो मेरे पास आकर बैठते थे और रशेज देखते थे. एक दिन वो मेरे पास आए और उन्होंने कहा- डेविड यार तू डायरेक्टर क्यों नहीं बनता है. मैंने कहा- कौन बनाएगा यार मैं तो एडिट कर रहा हूं. उसने कहा बन गया तू. मैंने दो दिन पहले एक फिल्म साइन की है और उसे तू डायरेक्ट करेगा. आप इस पर विश्वास कर सकते हो.

डेविड धवन नहीं थे तैयार

अरबाज ने उसके बाद पूछा क्या आप इस सबके लिए तैयार थे. इसके जवाब में डेविड धवन ने कहा- नहीं बिल्कुल नहीं. मेरी पत्नी कहती थीं कि मैं डायरेक्टर बनूंगा मगर उस समय में ये इतना आसान नहीं था. बता दें डेविड धवन ने जो पहली फिल्म डायरेक्ट की थी वो ताकतवर थी. इस फिल्म में संजय दत्त और गोविंदा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इतना ही नहीं डेविड के डायरेक्शन की भी खूब तारीफ की गई थी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.