January 22, 2025
ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें, जाफा में फायरिंग से तीन की मौत

ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें, जाफा में फायरिंग से तीन की मौत​

ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है. ईरान की तरफ से कई मिसाइलें इजरायल पर दागे गए हैं.

ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है. ईरान की तरफ से कई मिसाइलें इजरायल पर दागे गए हैं.

ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से हमले किए हैं. वहीं इजरायल के जाफा में फायरिंग की भी घटना हुई है. इस घटना में 3 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इससे पहले हूती विद्रोहियों ने भी मिसाइल हमले का दावा किया था. हिजबुल्लाह की तरफ से भी मोसाद के मुख्यालय पर हमले करने का दावा मंगलवार को किया गया था.

कुछ ही समय पहले ईरान की ओर से इजराइल की तरफ मिसाइलें दागी गईं. इजरायलियों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का सटीक रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया है. पिछले कुछ मिनटों में, होम फ्रंट कमांड ने देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं. आईडीएफ इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा.

⭕️ IDF: A short while ago, missiles were launched from Iran towards the State of Israel.

Israelis are instructed to remain alert and precisely follow the Home Front Command’s instructions

In the last few minutes, the Home Front Command has distributed life-saving instructions…

— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) October 1, 2024

इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं और देश के सभी नागरिक हमलों से बचने के लिए बम से बचने के लिए बनाए गए जगहों पर हैं.

All Israeli civilians are in bomb shelters as rockets from Iran are fired at Israel. pic.twitter.com/bKXPdqMsBr

— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.