चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई बच्चों ने लोगों का दिल जीता है. वो फिल्मों के साथ टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं. कुछ बच्चे तो अपना करियर बदल लेते हैं तो वहीं कुछ एक्टिंग की दुनिया में वापसी करते हैं.
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई बच्चों ने लोगों का दिल जीता है. वो फिल्मों के साथ टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं. कुछ बच्चे तो अपना करियर बदल लेते हैं तो वहीं कुछ एक्टिंग की दुनिया में वापसी करते हैं. ऐसी ही एक बच्ची है जिसे आपने 2000 के दशक में कई टीवी शोज और फिल्मों में देखा होगा. उस बच्ची को खूब पसंद किया गया था मगर अब ये बच्ची बड़ी हो गई है और कई शोज में नजर आ चुकी हैं. ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि खुशी दुबे हैं. खुशी को आप ऐसे नहीं पहचान पाएंगे लेकिन जब आपको इसके शोज और फिल्मों के बारे में पता चलेगा तो जरूर याद आ जाएगा.
आंखें फिल्म में आईं नजर
2006 में आई ईशा देओल और आफताब शिवदसानी की फिल्म अनकही में खुशी नजर आईं थीं. वो क्यूट सी बच्ची से सभी का दिल जीत लिया था. उसके बाद उन्होंने कसम से, कैसा ये प्यार है, नागिन, अंश हूं तुम्हारा जैसे टीवी शोज में काम किया. उसके बाद खुशी बड़ी हुई तो उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. 2013 में आई बॉम्बे टॉकीज में खुशी नजर आईं थीं. उसके बाद दिल धड़कने दो में खुशी नजर आईं थीं. अगर इस फिल्म को आप देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे कि खुशी इतनी बड़ी हो गई हैं.
आशिकाना में आईं नजर
जब बड़े होकर खुशी ने आशिकाना से वापसी की तो आप पहचान ही नहीं पाएंगे ये वो ही क्यूट सी बच्ची है. खुशी अब काफी ग्लैमरस बन गई हैं. वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. खुशी आशिकाना के बाद दिदिया के देवर दिल ले गई में नजर आईं थीं. उसके बाद वो आंख मिचोली में जबरदस्त एक्शन करती नजर आईं थीं. खुशी जुबली टॉकीज में नजर आईं. अब आशिकाना डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहा है जिसमें खुशी जयान इदब खान के साथ नजर आ रही हैं. खुशी और जयान की केमिस्ट्री बहुत शानदार है. दोनों के रोमांटिक वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
भारत ने IMF में पाकिस्तान के लोन पर क्यों नहीं किया वोट? जानिए अंदर की कहानी
जोड़ों के दर्द से टूट रहा है शरीर? घुटने, कमर और कंधों में जकड़न से तुरंत आराम दिलाएगा ये आयुर्वेदिक नुस्खा
भारत-पाक टेंशन के बीच देश में अलर्ट! 32 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद