आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी मिर्चाईबारी सेंट्रल बैंक ब्रांच से 27 हज़ार नगद राशि अपने अकाउंट से निकाल कर बैग में रखकर लौट रही थी. इसी दौरान उनके बैग से ये रकम चोरी कर ली गई.
बिहार पुलिस ने कटिहार में “लुटेरी लेडी गैंग’ को बेनकाब किया है. इस मामले में पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र की जुराबगंज तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले पर पुष्टि करते हुए एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि सहायक थाना पुलिस ने मामले को देखा है. आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी मिर्चाईबारी सेंट्रल बैंक ब्रांच से 27 हज़ार नगद राशि अपने अकाउंट से निकाल कर बैग में रखकर लौट रही थी. इसी दौरान उनके बैग से ये रकम चोरी कर ली गई.
पुलिस ने लेडी गैंग को कैसे पकड़ा
ई-रिक्शा से घर के पास उतारने के बाद जब वह महिला ने अपनी बैग चेक किया तो उनके बैग से 27 हज़ार का गायब थे. इसके बाद उन्होंने सहायक थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. जब दूसरे दिन वह बैंक आई तो तीनों महिला उनके साथ ई रिक्शा में बैठी थी वह लोग फिर से बैंक में मिल गए. इसके बाद पीड़ित महिला ने जब शक के आधार पर उन महिलाओं को रोक कर हंगामा मचाया और पुलिस को इसकी सूचना. तब पुलिस ने उन तीनों महिला को रोक कर पूछताछ की तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल लिया. गिरफ्तार महिलाओं के पास बैग से चुराए गए 27 हज़ार नगद भी बरामद कर लिए गए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
CBSE ने बोर्ड रिजल्ट से पहले जारी किया नोटिस, स्कूलों को LOC डेटा में सुधार के लिए दी अंतिम तिथि
72 की उम्र में इस हीरो ने कमाई के मामले में शाहरुख,सलमान, प्रभास को छोड़ा था पीछे…अब एक फिल्म के ले रहा 270 करोड़
JMI Admission 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें