स्टार प्लस के शो ‘उड़ने की आशा’ टीआरपी चार्ट्स में पिछले हफ्ते नंबर 2 पर रहा. वहीं धीरे धीरे शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इसी बीच मेकर्स द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है.
स्टार प्लस के शो ‘उड़ने की आशा’ टीआरपी चार्ट्स में पिछले हफ्ते नंबर 2 पर रहा. वहीं धीरे धीरे शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इसी बीच मेकर्स द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है. दरअसल, सचिन और साइली की कहानी और देशमुख परिवार की अचानक आई अमीरी ने सबकुछ उलटा-पुलटा कर दिया. परिवार की बदली किस्मत से फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आने वाले दिनों में शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. इसका खुलासा सचिन का किरदार निभा रहे कंवर ढिल्लों ने किया है.
अपकमिंग एपिसोड के लिए एक्साइटेड कंवर ढिल्लों ने कहा, उन्होंने कहा, “दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा! पूरे शो में लोग यह सोचते रहेंगे कि आगे क्या होगा. मैं ज्यादा कुछ रिवील नहीं करना चाहता, लेकिन यह पूरा सीन पागलपन से भरपूर होने वाला है. मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक ये एपिसोड्स देखें.”
हाल ही में शेयर किए लेटेस्ट प्रोमो की बात करें तो पूरा देशमुख परिवार वेस्टर्न और अमीर अंदाज में नजर आया था, जिसका प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ब़ड़ी बड़ी फैमिली में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं. देशमुख फैमिली की बदली चाल ढ़ाल आखिर क्या है इसका राज.
लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो उड़ने की आशा में परी परेश को तलाक देने और उससे शादी करने के लिए उकसाती हुई नजर आएगी. वहीं उसकी नजर परेश की प्रॉपर्टी पर रहेगी. जबकि सायली और सचिन पूरी कोशिश करेंगे की परी का सच सामने ला सके.
NDTV India – Latest
More Stories
यूं ही नहीं कहा जाता धर्मेंद्र को सिनेमा का हीमैन, गोविंदा की बेइज्जती कर रहा था बड़ा प्रोड्यूसर, फिर धरम पाजी ने जो किया…
UK board Result 2025 Declared: यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक, टॉपर्स लिस्ट
खाना खाने के बाद भूलकर भी ना पीएं चाय, डॉक्टर ने बताई 3 वजह