उत्तर पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress? जानिए सभी उम्मीदवारों के नाम​

 Delhi Election 2025: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए चांदनी चौक की 10 सीटों का रण कैसा है…कौन-कौन से उम्मीदवार है….

Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को है. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. यहां जानिए उत्तर पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों का रण…कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें… सब कुछ…

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवारमुस्तफाबादअदील अहमद खानमोहन सिंह बिष्टअली मेहँदीसीलमपुरचौधरी जुबैर अहमदअनिल गौड़अब्दुल रहमानघोंडागौरव शर्माअजय महावरभीष्म शर्मा करावल नगरमनोज त्यागीकपिल मिश्रापीके मिश्रारोहतास नगरसरिता सिंहजितेंद्र महाजनसुरेशवती चौहानतिमारपुरसुरेंद्र पाल सिंहबिट्टू सूर्य प्रकाश खत्रीलोकेंद्र चौधरीसीमापुरी (एससी)वीर सिंह धींगानकुमारी रिंकूराजेश लिलोथियाबुराड़ीसंजीव झाशैलेंद्र कुमार (जदयू)मंगेश त्यागीबाबरपुरगोपाल राय अनिल वशिष्ठहाजी मोहम्मद इशराक खानगोकुलपुरी (एससी)सुरेंद्र कुमारप्रवीण निमेशईश्वर बागरी

अब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है.
 

 NDTV India – Latest