थाना प्रभारी ने बताया कि योगी का आरोप है कि उनके भाइयों, उनकी पत्नियों और भतीजों ने मां को जहर देकर मार दिया. पोस्टमार्टम कराया गया था, लेकिन विसरा रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि होने से जांच में देरी हुई.
एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने तीन भाइयों, उनकी पत्नियों और भतीजों पर संपत्ति विवाद में उनकी मां को जहर देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला की मौत दो साल पहले हुई थी और हाल ही में आई विसरा रिपोर्ट में जहर के कारण मौत की पुष्टि हुई है.
थाना प्रभारी (एसएचओ) सुधीर राघव ने कहा, ‘‘योगेंद्र सिंह यादव (योगी) ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके भाइयों रवेंद्रपाल, बिजेंद्रपाल और नरेंद्रपाल ने बुजुर्ग मां पवित्रा देवी को बहला-फुसलाकर संपत्ति अपने नाम करा ली थी.”
राघव ने कहा, ‘‘योगी का दावा है कि पवित्रा ने उसे बताया कि उनकी जान का खतरा है और संपत्ति को लेकर उनका (योगी का) समर्थन करते हुए अदालत में बयान देने की योजना बनाई थी.”
थाना प्रभारी ने बताया कि योगी का आरोप है कि उनके भाइयों, उनकी पत्नियों और भतीजों ने मां को जहर देकर मार दिया. पोस्टमार्टम कराया गया था, लेकिन विसरा रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि होने से जांच में देरी हुई.
कोतवाली पुलिस ने अब योगी के भाइयों, उनकी पत्नियों और भतीजों समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”
NDTV India – Latest