अरविंद सावंत ने कहा, “ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने एक महिला का अपमान किया है, मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया. जानबूझकर मेरे बयान का अलग अर्थ निकालकर निशाना बनाया जा रहा है, मुझे इस बात का दुख है.”
महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर विवाद होने के बाद उनसे माफी मांग ली है. अरविंद सांवत ने शुक्रवार को शाइना एनसी को इम्पोर्टेड माल कहा था. इसके खिलाफ शाइना ने मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराकर उद्धव गुट के सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, शिवसेना शिंदे गुट की महिला विंग ने सावंत के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. अब सांवत ने शनिवार को माफी मांगे हुए एक बयान जारी किया है.
अरविंद सावंत ने कहा, “ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने एक महिला का अपमान किया है, मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया. जानबूझकर मेरे बयान का अलग अर्थ निकालकर निशाना बनाया जा रहा है, मुझे इस बात का दुख है. लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं. देश में महिलाओं के सम्मान को पार्टी के हिसाब से नहीं देखा जा सकता.”
स्पीड ब्रेकर राजनीति से थक गए…; आदित्य ठाकरे को चुनावी मैदान में चुनौती देने पर मिलिंद देवड़ा
इससे पहले अरविंद सावंत ने कहा था, “शाइना मेरी दोस्त हैं. उन्होंने मेरे लिए काम किया है. मैं उनका सम्मान करता हूं. जो लोग विवाद कर रहे हैं, वो सत्ता जिहादी हैं.”
शिंदे ने भी दिया बयान
इस बीच महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने सांवत के मामले में बयान दिया है. शिंदे ने कहा, “बाला साहेब जिंदा होते तो वे सावंत का मुंह तोड़ देते. किसी महिला के बारे में इतना बुरा बोलना निंदनीय है. इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है. ये लोग दावा करते हैं कि ये बाला साहेब की विचारधारा को फॉलो करते हैं.”
अरविंद सावंत ने क्या कहा था?
शिवसेना UBT के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबा देवी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल के प्रचार के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता, ओरिजिनल माल चलता है. मुंबा देवी से शिवसेना एकनाथ शिंदे पार्टी की उम्मीवार शाइना NC ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया.
शाइना ने कहा, “मैं महिला हूं, लेकिन माल नहीं हूं. उद्धव ठाकरे चुप हैं, नाना पटोले चुप हैं लेकिन मुंबई की महिलाएं चुप नहीं रहेंगी. 20 नवंबर को इसका जवाब मिल जाएगा.”
20 नवंबर को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
शाइना कहती हैं, “अरविंद सावंत को जब 2014 और 2019 में प्रचार करना था… तब हम ‘आपकी लाडली बहनें’ थे. आप हमारे साथ प्रचार करके चुनाव जीत गए. यहां इस शब्द का इस्तेमाल करना कि ‘मैं इंपोर्टेड माल हूं.’… माल का मतलब आइटम… अरविंद सावंत मैं महिला हूं… मैं माल नहीं हूं… ये महा विकास अघाड़ी नेतृत्व उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राउत, नाना पटोले किसी ने बयान तक नहीं दिया. आपके मुंबा देवी के विधायक अमीन पटेल खड़े होकर हंस रहे हैं…मुझे मां मुंबा देवी का आशीर्वाद है… मुंबा देवी की महिलाओं का आशीर्वाद है.. आपको 20 नवंबर को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.”
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
मुंबई में 20% मुस्लिम आबादी, फिर टिकट देने में कंजूसी क्यों? शरद गुट चिंतित, उद्धव से नाराजगी
NDTV India – Latest
More Stories
Karan Arjun Re-Release Box Office Day 1: 2024 की रि रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी करण अर्जुन, पहले दिन इतनी की कमाई
Guru pradosh vrat 2024 : नवंबर में इस दिन रखा जाएगा गुरु प्रदोष व्रत, यहां जानिए भोग और पूजा मुहूर्त
बाबा रामदेव ने बताया 5 मिनट का नुस्खा, इससे पूरे शरीर का पॉल्यूशन, रेडिएशन और टॉक्सिंस निकल आएगा बाहर