भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरपर्सन सुनील मित्तल को ब्रिटिश उच्चायोग ने मानद नाइटहुड से सम्मानित किया है. शनिवार को दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग में उन्हें यह सम्मान मिला.
भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के संस्थापक और चेयरपर्सन सुनील भारती मित्तल को यूनाइटेड किंगडम का प्रतिष्ठित मानद नाइटहुड अवार्ड दिया गया है. शनिवार को नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने उन्हें एक समारोह के दौरान यह सम्मान दिया गया. इस दौरान सुनील मित्तल के करीबी दोस्त और परिजन, ब्रिटिश हाई कमिश्नर और अन्य लोग मौजूद रहे. सुनील मित्तल को मिले नाइटहुड अवार्ड के बारे में ब्रिटिश उच्चायोग की ओर बताया गया कि यूके-भारत व्यापार संबंधों के लिए उन्हें मानद नाइटहुड की उपाधि दी गई है.
सुनील मित्तल ने नाइट कमांडर ऑफ़ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (KBE) मेडल मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद भी दिया.
अवार्ड समारोह के दौरान ब्रिटिश हाई कमिश्नर लिंडी कैमरून (Lindy Cameron) ने कहा, “मुझे सुनील मित्तल को ब्रिटेन के राजा की ओर से KBE मेडल देने में खुशी हुई. BT, वनवेब, ग्लेनेगल्स, नॉरलेक हॉस्पिटैलिटी सहित कई महत्वपूर्ण निवेश के साथ सुनील मित्तल यूनाइटेड किंगडम के एक महान मित्र हैं.”
VIDEO | Sunil Bharti Mittal, founder and chairman of Bharti Enterprises, today received the insignia of the Knight Commander of the Most Excellent Order of the British Empire (KBE) medal. He was presented the medal at a special investiture ceremony at the British High… pic.twitter.com/0DlxwuZfCI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2025
ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने आगे कहा, “मित्तल के नेतृत्व ने यूके-भारत साझेदारी पर एक स्थायी प्रभाव पड़ा है. जिसमें भारत-यूके सीईओ फोरम के साथ उनके काम भी शामिल हैं.” हाल ही में सुनील मित्तल ने ब्रिटेन गए एक भारतीय व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था. इस प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री स्टार्मर, विदेश सचिव, चांसलर और अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात कर दोनों देशों में आर्थिक विकास को तेज करने के अवसरों की पहचान करने की कोशिश की थी.
सुनील मित्तल बोले- KBE प्राप्त करना बड़ा सम्मान
नाइटहुड अवार्ड पाने के बाद भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा, ” यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय से KBE प्राप्त करना बड़ा सम्मान है. भारत और यूनाइटेड किंगडम अपने द्विपक्षीय संबंधों में लगातार आगे बढ़ रहे है. मैं इसे इसे अपनी जिम्मेदारी और विशेषाधिकार के रूप में स्वीकार करता हूं.”
सुनील मित्तल ने आगे कहा, मैं अपने देशों में हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं ताकि भारत-यूके व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाया जा सके.
NDTV India – Latest
More Stories
Phone Holding Style Personality Traits: फोने पकड़ने का तरीका खोल देता है आपकी पर्सनालिटी के गहरे राज, जान लें दूसरों के भी…
“बुद्धिमान होना मूर्खता है…”: कांग्रेस पर राहुल गांधी से सवाल के बाद शशि थरूर का ट्वीट, समझिए पूरा मामला
केरल पुलिस को IRS अधिकारी और उनकी मां व बहन के आत्महत्या करने का संदेह