January 22, 2025
उनका व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा, पीएम मोदी ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि

उनका व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा, पीएम मोदी ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि​

पीएम मोदी ने लिखा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन. राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.

पीएम मोदी ने लिखा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन. राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. केवड़िया, गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लोगों को एकता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी हिस्सा लिया.

#WATCH केवड़िया, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की शपथ दिलाई।

(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/7w7ESJpuuB

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024

इससे पहले पीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन. राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.

भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।

— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2024

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में प्रतिष्ठित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के अपने दौरे के दौरान बुधवार को 284 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के साथ-साथ पर्यटक आकर्षण स्थलों का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. अहमदाबाद से लगभग 200 किमी दूर एकता नगर पहुंचने के बाद, मोदी ने कई नयी परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें एक उप-जिला अस्पताल, स्मार्ट बस स्टॉप, चार मेगावाट की सौर परियोजना और दो ‘आईसीयू-ऑन-व्हील’ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-:

स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं, PM मोदी ने दी देशवासियों को दीवाली की शुभकामना

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.