उपचुनाव की 48 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन​

 विधानसभा चुनाव उपचुनाव के तहत 14 राज्यों की कुल 48 सीटों के आज नतीजे सामने आएंगे. इन सीटों में से ज्यादातर सीटों पर इंडी और एनडीए गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा के साथ-साथ 14 राज्यों की कुल 48 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. जिन राज्यों की खाली हुई विधानसभी सीटों पर चुनाव कराए गए हैं उनमें उत्तर प्रदेश (9 सीटें), राजस्थान (7 सीटें), पश्चिम बंगाल (6 सीटें), असम (5 सीटें)  पंजाब (4 सीटें), बिहार (4 सीटें), कर्नाटक (3 सीटें), केरल (2 सीटें), मध्यप्रदेश  (2सीटें), सिक्किम (2 सीटें), गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय की एक-एक सीट शामिल हैं. यहां हम आपको सभी 48 सीटों के रुझान और नतीजे दे रहे हैं. जानिए कहां कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे.. 

उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सपा के बीच है मुकाबला

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर मुकाबला बेहद खास है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) आमने-सामने हैं. यूपी में करहल की सीट पर मुकाबला बेहद खास है. 

विधानसभा सीट NDAसपारुझान/नतीजेफूलपुर  दीपक पटेलमो. मुजतबाकटेहरीधर्मराज निषाद शोभावती वर्माकरहल  अनुजेश प्रताप सिंहतेज प्रताप सिंहसीसामऊसुरेश अवस्थीनसीम सोलंकीमझवां     सुचिस्मिता मौर्या    ज्योति बिंदगाजियाबाद सदर     संजीव शर्मासिंहराज जाटवखैर               सुरेंद्र दिलेर        चारु कैनमारीपुर            मिथिलेश पाल    सुम्बुल राणा    कुंदरकी रामवीर सिंह           हाजी रिजवान

बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. इन सीटों के नतीजे भी आज आ रहे हैं. जिन सीटों पर बिहार में चुनाव हुए उनमें शामिल हैं बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीट. बताया जा रहा है कि बिहार की बेलागंज और रमागढ़ सीट पर काफी कड़ा मुकाबला है. 

सीट        BJP/NDA        राजद/Indi      रुझान/नतीजेबेलागंज    मनोरमा देवी विश्वनाथ यादवइमामगंज     दीपा मांझीरौशन मांझीविशाल प्रशांतराजू यादवरामगढ़    अशोक सिंह    अजीत कुमार सिंह

पंजाब में भी कड़ा है मुकाबला

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. जिन चार सीटों पर आज नतीजे आ रहे हैं उनमें शामिल गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला हैं. इन सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. 

विधानसभा सीटरुझान/नतीजेगिद्दड़बाहाडेरा बाबा नानकचब्बेवालबरनाला

राजस्थान में भी हुए उपचुनाव

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर भी आज ही नतीजे आ रहे हैं. इन सीटें बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. जिन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमें दौसा, देवली- उनियारास , झुंझुनू, खींवसर, चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ हैं. 

सीटरुझान/नतीजेदौसादेवली- उनियारासझुंझुनूखींवसरचौरासीसलूंबररामगढ़

कर्नाटक की तीन सीटों पर अहम है मुकाबला

कर्नाटक की तीन सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी नतीजे आज आ रहे हैं. कर्नाटक की जिन तीन सीटों पर उप-चुनाव हुए हैं उनमें शामिल हैं संदुर, चन्नापटना और शिगगांव. ये सीटें ई तुकाराम, केद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बाद खाली हुई थी. 

विधानसभा सीटरुझान/परिणामसंदुरचन्नापटनाशिगगांव

केरल के चुनाव में किसे मिलेगी जीत

केरल की जिन दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए हैं उनमें शामिल हैं. चेलक्करा और पलक्कड़ सीट शामिल हैं. इस सीट पर किन पार्टियों को जनता का प्यार मिलता है ये तो आज नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.

विधानसभा सीटरुझान/परिणामचेलक्करापलक्कड़

असम की पांच सीटों पर भी अहम है मुकाबला

असम में भी पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. इन सीटों पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. जिन सीटों पर चुनाव नतीजे आने वाले हैं उनमें शामिल हैं ढोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली और सामागुरी. इन सीटों पर कुल 34 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

विधानसभा सीटरुझान/नतीजेढोलाईसिडलीबोंगाईगांवबेहालीसामागुरी

मध्य प्रदेश की दो सीटों पर है सीधा मुकाबला

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर भी मुकाबला कड़ा मुकाबला. आज के नतीजे बता दें कि इन सीटों पर कांग्रेस या बीजेप में किनके उम्मीदवारों को जनता ने चुना है. बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं. 2023 में बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीते थे लेकिन बाद में इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने विदिशा से चुनाव लड़ा और जीत गए. उनकी इस जीत से ही बुधनी सीट खाली हो गई थी. वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत चुनाव जीते थे, हालांकि बाद में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. बाद में बीजेपी ने उन्हें मंत्री बना दिया और उन्होंने बतौर एमएलए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही ये सीट खाली है. 

विधानसभा सीटरुझान/नतीजेबुधनीविजयपुर

सिक्किम में भी दो सीटों पर हुए उपचुनाव

सिक्किम विधानसभा में दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे का शायद ही किसी इंतजार हो. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सिक्किम में दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवारों के सामने किसी पार्टी ने अपना उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया है. 

गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय में एक-एक सीट पर हुए हैं चुनाव

विधानसभा उपचुनाव के तहत गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और मेघालय की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुए हैं. गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. इन सीटों के उपचुनाव परिणाम से ये तय हो जाएगा कि आखिर जनता ने किस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. 
 

 NDTV India – Latest