January 19, 2025
ऋतिक रोशन हैं अर्जुन कपूर के मैन क्रश, बॉलीवुड के इस एक्टर को अपने साथ ले जाना चाहते हैं सुनसान द्वीप पर

ऋतिक रोशन हैं अर्जुन कपूर के मैन क्रश, बॉलीवुड के इस एक्टर को अपने साथ ले जाना चाहते हैं सुनसान द्वीप पर​

अर्जुन कपूर हाल ही में आईएमडीबी की ओरिजिनल सीरीज बर्निंग क्वेश्चन्स में नजर आए, जहां उन्होंने अपने करियर, पसंदीदा फिल्मों और यहां तक कि एक सुनसान द्वीप पर जीवित रहने की रणनीतियों पर दिलचस्प और दिल छूने वाले जवाब दिए.

अर्जुन कपूर हाल ही में आईएमडीबी की ओरिजिनल सीरीज बर्निंग क्वेश्चन्स में नजर आए, जहां उन्होंने अपने करियर, पसंदीदा फिल्मों और यहां तक कि एक सुनसान द्वीप पर जीवित रहने की रणनीतियों पर दिलचस्प और दिल छूने वाले जवाब दिए.

Arjun Kapoor हाल ही में IMDb की ओरिजिनल सीरीज Burning Questions में नजर आए, जहां उन्होंने अपने करियर, पसंदीदा फिल्मों और यहां तक कि एक सुनसान द्वीप पर जीवित रहने की रणनीतियों पर दिलचस्प और दिल छूने वाले जवाब दिए. जब उनसे पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस स्टार को अपने साथ सुनसान द्वीप पर ले जाना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘वहां किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत होगी जो शिकार कर सके, खाना बना सके, कुछ टॉम हैंक्स जैसे कास्ट अवे वाइब्स वाला. सैफ अली खान अच्छे कुक हो सकते हैं. मुझे लगता है कि शाहरुख खान किसी भी स्थिति में जीवित रह सकते हैं. वह इतने समझदार और शांत हैं कि वह किसी भी हालात में जिंदा रहने का रास्ता निकाल लेंगे. वह अपनी बाहें खोलेंगे और एक नाव सामने आ जाएगी. Pathaan मुझे बचा सकते हैं, और राज द्वीप पर पॉजिटिविटी और प्यार लेकर आएंगे.’

जब Arjun Kapoor से पूछा गया कि द्वीप पर नाव बनाने के लिए वह किसे चुनेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘Hrithik Roshan को, क्योंकि वह एक परफेक्शनिस्ट हैं. वह नाव को भी उतना ही शानदार बनाएंगे जैसी उनकी फिजीक है. और वो मेरे मैन क्रश हैं, तो वह अपनी टी-शर्ट उतारेंगे, और मैं बस उन्हें देखता रहूंगा. वह नाव और मुझे उठा सकते हैं, और हम साथ में तैरकर बाहर निकल जाएंगे.’

अपने खुद की फिल्मों पर विचार करते हुए, Arjun Kapoor ने संदीप और पिंकी फरार को फिर से रिलीज किए जाने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसी फिल्म है जो बड़े-बड़े समर ब्लॉकबस्टर्स और बॉलीवुड थिएट्रिकल्स के बीच खो गई. मैं चाहता हूं कि और लोग इसे देखें, क्योंकि इसकी परफॉर्मेंस, कहानी, और आज के समय से इसकी प्रासंगिकता वाकई खास है. इसे और ज्यादा प्यार मिलना चाहिए.’ उन्होंने इशकजादे को लेकर कहा, ‘यह हमेशा एक शानदार फिल्म रहती है, खासकर इंटरवल और रिडेम्पशन सीन.’

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.