स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक वीडियो में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था, जिसने शिवसैनिकों को नाराज कर दिया. इसके बाद कई शिवसैनिक द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई पहुंचे और तोड़फोड़ की.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर एक शो के दौरान स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की टिप्पणी शिवसेना कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आई. इसके कारण शिवसेना के कार्यकर्ता इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई’ में जमकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकाया. यह शो ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई’ में आयोजित किया गया था. यही कारण है कि शिवसैनिकों का गुस्सा यहां फूटा.
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक वीडियो में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था. कामरा ने स्टैंड-अप कॉमेडी के दौरान एक गाना गाया था. इसे लेकर विवाद हो गया. साथ ही इसके बाद भी कामरा ने शो के दौरान कुछ ऐसी टिप्पणी की थी, जिसके बाद शिवसैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा.
कामरा ने यूट्यूब पर अपलोड किया वीडियो
यह वीडियो को कुणाल कामरा ने कुछ ही घंटे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जिसने शिवसैनिकों को नाराज कर दिया. उन्होंने कुणाल कामरा पर शिंदे के अपमान का आरोप लगाया है.
इसके बाद कई शिवसैनिक द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई पहुंचे और उसके कार्यालय में तोड़फोड़ की. इसके बाद सभी शिवसैनिक शिकायत दर्ज कराने के लिए मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचे.
तोड़फोड़ का वीडियो आया सामने
इस घटना एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई के मुख्य द्वार पर लगे शीशे पर चोट करता नजर आ रहा है. वहीं एक दूसरे वीडियो में शिवसैनिक मौके पर मौजूद एक शख्स को धमकाते नजर आ रहे हैं और वो शख्स वीडियो के पूर्व में रिकॉर्ड किए जाने की बात कह रहा है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के किसी वीडियो को लेकर विवाद हुआ है. पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब कुणाल कामरा विवादों में फंस चुके हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
RRB NTPC Exam Date 2025: जाने कब जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का शेड्यल और सीबीटी 1 एग्जाम डेट
NDTV Exclusive: बैंकॉक में रह रहे भारतीय ने बताया भूकंप के बाद अब कैसे हैं थाइलैंड के हालात?
रूस का इससे लेना-देना नहीं: अमेरिका के ग्रीनलैंड हथियाने के प्लान पर बोले पुतिन