महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मिलने के लिए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सीएम आवास पर पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के परिणाम को आए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. इस बीच आज शाम को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मिलने के लिए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सीएम आवास पर पहुंचे हैं. भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. भाजपा ने अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है, इसके बावजूद मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे बताए जा रहे हैं.
इसके साथ ही सरकार के गठन को लेकर भी फॉर्मूला सामने आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 6-1 फॉर्मूले पर पावर शेयरिंग होगा. सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली BJP को नई सरकार में सबसे ज्यादा मंत्री पद भी मिलेंगे.
गृह मंत्रालय छोड़ने को राजी नहीं फडणवीस!
सूत्रों के मुताबिक, शिंदे सरकार में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय था. वो इस मंत्रालय को छोड़ना नहीं चाहते हैं. हालांकि शिंदे गुट का तर्क है कि अगर डिप्टी CM का पद हमें मिल रहा है तो गृह मंत्रालय भी मिलना चाहिए. हालांकि BJP गृह मंत्रालय देना नहीं चाहती है. वहीं
उधर, अजित पवार की NCP ने भी नई सरकार में शिंदे गुट के बराबर हिस्सेदारी की मांग कर दी है. NCP नेता छगन भुजबल ने कहा भी है कि हमारा स्ट्राइक रेट बेहतर है. इसलिए मंत्रिपद भी उसी हिसाब से मिलने चाहिए.
वर्चुअल मीटिंग के बाद अब मिलने पहुंचे फडणवीस
एकनाथ शिंदे मंगलवार सुबह अस्पताल गए. इसके बाद से ही उनकी तबीयत को लेकर अटकलें लगने लगीं. हालांकि एक घंटे के बाद ही शिंदे चेकअप करवाकर लौट आए. इसके बाद में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की वर्चुअल मीटिंग हुई और दोनों नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इसके बाद तीनों पार्टियों के बड़े नेताओं ने आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने गए. इसके बाद अब एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए देवेंद्र फडणवीस उनके आवास पर पहुंचे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी