February 22, 2025
एक्‍ट्रेस रुबीना द‍िलैक मुंबई से दूर इस जगह क्‍यों कर रही है अपनी बेट‍ियों की परवर‍िश, वजह जान चौंक जाएंगे आप

एक्‍ट्रेस रुबीना द‍िलैक मुंबई से दूर इस जगह क्‍यों कर रही है अपनी बेट‍ियों की परवर‍िश, वजह जान चौंक जाएंगे आप​

Parenting Tips: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी बेटी की परव‍र‍िश के ल‍िए चुना नेचर के पास रहना. जी हां, रुबीना अपनी बेट‍ियों को पहाड़ों की फ्रेश हवा और नेचर के करीब पाल रही हैं.

Parenting Tips: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी बेटी की परव‍र‍िश के ल‍िए चुना नेचर के पास रहना. जी हां, रुबीना अपनी बेट‍ियों को पहाड़ों की फ्रेश हवा और नेचर के करीब पाल रही हैं.

Parenting Tips From Rubina Dilaik: टीवी इंडस्ट्री का जानी मानी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik Ke Bacche) अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के चलते लाखों करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. बिग बॉस 13 जीतने वाली रुबीना ने की जुड़वां बेटियां (Rubina Dilaik Kids) अब कुछ महीनों की हो गई हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ पहाड़ों के साफ वातावरण में अपने बच्‍चे को पालने का ड‍िस‍िजन ल‍िया है. पिछले दिनों एक शो में रुबीना से जब बच्चियों को लेकर सवाल किया गया तो रुबीना (Rubina Dilaik Ki Parenting Tips) ने काफी समझदारी दिखाते हुए तसल्ली से काफी सारे जवाब दिए.

A post shared by Paras Chhabra (@_abraakadabrashow)

अपने बच्चों की ऐसे परवरिश कर रही हैं रुबीना दिलैक (How Rubina Dilaik Nurturing Her Kids)

बच्चों को अपने से दूर रखने पर रुबीना दिलैक ने दिया जवाब

पॉडकास्ट शो ‘आबरा का डाबरा’ में रुबीना से जब पूछा कि बेट‍ियों को वहां रखने का ड‍िस‍िजन आपने क्‍यों ल‍िया तो उन्‍होंने बहुत ही बेहतरीन जवाब द‍िया. ऐसे में रुबीना ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चों को साफ पर्यावरण मिलें, वो मिट्टी में खेलें, वो एक हंबल बैकग्राउंड से जुड़े रहें.जितना हो सके अपने गांव से जुड़े रहें. यानी रुबीना चाहती हैं कि उनके बच्चे साफ और स्वच्छ वातावरण में पलें और सादगी भरे लोगों के बीच पले बढ़ें.

खेतों का उगा साफ खाना और साफ हवा

इसके साथ साथ रुबीना ने ये भी कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चों को बाहर की बजाय घर का ताजा खाना मिले.वो अपने खेतों में उगाई सब्जियों का सेवन करें.रुबीना ने कहा क्योंकि वो खुद एक पहाड़न है और वो किसानों के परिवार से आती हैं, इसलिए वो पहाड़ों, खेतों और जंगल से काफी जुड़ी हुई हैं.वो इस बात का शुक्रिया करती हैं कि उनको ऐसी जगह पर पलने और बढ़ने का मौका मिला. और अब उनके बच्चे भी ऐसे ही जगह पल रहे हैं.

खुले और साफ माहौल में हो रही है बच्चों की परवरिश

रुबीना ने कहा कि वो बच्चों को वही साफ और अच्छा माहौल देना चाहती थी.इसलिए उन्होंने और अभिनव ने मिलकर फैसला किया कि जब बच्चियां 2 से चार महीने की हो जाएंगी.जब उनके सभी वैक्सीनेशन हो जाएंगे तो उनको हिमाचल प्रदेश के अपने फॉर्म हाउस पर ले जाएंगे और बच्चियां वहीं पर उनके परिवार के बीच खुले माहौल में रहेंगीं.रुबीना ने कहा कि वहां उनका पूरा परिवार है और बेटियां उसी अपनेपन के माहौल में खुली हवा और खेत खलिहान में बड़ी होंगी.

बच्चों को चिप्स, चॉकलेट और टॉफी नहीं देती हैं रुबीना

रुबीना ने कहा कि दूसरे पेरेंट्स की तरह मैं बच्चों को हर चीज नहीं पकड़ाती हूं. जब तक जरूरत ना लगे, बच्चों के हाथ में ये चीजें नहीं देनी चाहिए.इसके साथ साथ रुबीना ने ये भी कहा कि उनके बच्चों ने अभी तक मीठा और नमक नहीं खाया है.वो बच्चों को चॉकलेट, चिप्स और टॉफी जैसी चीजों से भी दूर रखती हैं.बच्चों के लिए हेल्दी फूड की काफी अहमियत है और उनको जब तक संभव हो, वही देना चाहिए.

हर मां बाप को सीखने चाहिए ये पेरेंटिंग टिप्स

देखा जाए तो रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की ये पेरेंटिंग अप्रोच काफी शानदार है.जब बड़े शहरों में आबोहवा खराब होती जा रही है और खाने पीने का सामान भी असली नहीं रह गया है.अपने बच्चों को खेत खलिहानों में शुद्ध हवा और भोजन के बीच बड़ा करना काफी शानदार फैसला है. हर पेरेंट को ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि छोटे बच्चों का परवरिश करते हुए साफ माहौल और हेल्दी फूड को चुनना चाहिए.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.