January 20, 2025
एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन का हुआ रोका तो वायरल हुआ एक्ट्रेस तारा सुतारिया का पोस्ट, लिखा करमा इज अ...

एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन का हुआ रोका तो वायरल हुआ एक्ट्रेस तारा सुतारिया का पोस्ट, लिखा- करमा इज अ…​

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा में हैं, जो कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन के रोका सेरेमनी के बीच वायरल हो रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा में हैं, जो कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन के रोका सेरेमनी के बीच वायरल हो रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा में हैं, जो कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन के रोका सेरेमनी के बीच वायरल हो रही है. फोटो में उनके हाथ में शोम मक द्वारा लिखी एक बुक है, जिसका नाम करमा इज अ बि*च है. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, “अभी-अभी मेरे हाथ शोम हक की नई किताब लगी है. #KarmaIsAB*tch मैं इसे पढ़ने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती. सभी लोग अभी Amazon पर अपनी कॉपी खरीदें.”

बुक की थीम लस्ट, “वासना, झूठ और धोखे के घातक परिणामों” पर आधारित है. इसके चलते फैंस सोच में पड़ गए हैं कि यह उन्होंने जानबूझकर शेयर किया है या यह सिर्फ एक संयोग है. इसके चलते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

इसके अलावा तारा सुतारिया की गोल्डन और क्रीम कलर की साड़ी में भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर फैंस कह रहे हैं कि क्या वो भी एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन की रोका सेरेमनी का हिस्सा बनी थीं.

रोका सेरेमनी की तस्वीरों में अदार और अलेखा ने सफेद आउटफिट पहने हुए नजर आ रहे हैं. आदर ने सफ़ेद रंग का कुर्ते के साथ में कढ़ाई वाली जैकेट और पैंट पहनी दिख रहे हैं. वहीं अलेखा ने सफ़ेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी.

गौरतलब है कि आदर जैन, रीमा जैन के बेटे हैं, जो कि कपूर फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वहीं इस साल सितंबर में आदर ने अलेखा आडवाणी से सगाई की है. जबकि इससे पहले वह तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप में थें. वहीं दोनों कई इवेंट्स पर हिस्सा रहे. इतना ही नहीं कपूर फैमिली के इवेंट्स जैसे क्रिसमस सेलिब्रेशन और अरमान जैन की शादी में भी एक्ट्रेस को हिस्सा बनते हुए देखा गया. वहीं 2023 में कपल का ब्रेकअप हो गया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.