February 22, 2025
एक और महामारी की दस्तक? कोरोना फिर कैसे बढ़ा रहा है चीन की टेंशन, पढ़ें

एक और महामारी की दस्तक? कोरोना फिर कैसे बढ़ा रहा है चीन की टेंशन, पढ़ें​

CoronaVirus HKU5-CoV-2: चीन का नया कोरोना वायरस आया कहां से, अब तक इस पर कोई आम सहमति नहीं है. लेकिन कुछ स्टडीज के मुताबिक, इसकी वजह भी चमगादड़ ही हैं. यह वायरस चमगादड़ में पनपा और किसी इंटरमीडिएट जानवर के जरिए यह इंसानों में फैला.

CoronaVirus HKU5-CoV-2: चीन का नया कोरोना वायरस आया कहां से, अब तक इस पर कोई आम सहमति नहीं है. लेकिन कुछ स्टडीज के मुताबिक, इसकी वजह भी चमगादड़ ही हैं. यह वायरस चमगादड़ में पनपा और किसी इंटरमीडिएट जानवर के जरिए यह इंसानों में फैला.

कोरोना वायरस का खौफ अब तक जहन से पूरी तरह मिटा नहीं कि खतरे की नई घंटी बज गई. क्या एक और महामारी दस्तक देने को है ? ये डर इसलिए, क्यों कि चीन ने एक नया चमगादड़ कोरोना वायरस (China New Bat Corona Virus) खोज निकाला है. इसके जानवर से इंसानों में फैलने का खतरा है. यह वायरस भी कोरोना की वजह बनने वाले वायरस की तरह ही मानव रिसेप्टर का यूज करता है. चीन में खोजे गए इस नए वायरस का नाम HKU5-CoV-2 है. इस वायरस में भी कोरोना महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस SARS-CoV-2 की तरह ही मानव रिसेप्टर का इस्तेमाल पाया गया है.

5 साल पहले चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरसचमगादड़ से इंसानों में फैला Covis-19 वायरसभारत में केरल में 30 जनवरी 2020 को मिला कोरोना का पहला केस1अप्रैल से 31 मई तक कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने मचाई तबाही27 दिसंबर 2021 को शुरू हुई थी कोरोना की तीसरी लहरवायरस के कहर की वजह से दुनियाभर में लगा था लॉक डाउनकोरोना वायरस से दुनियाभर में करीब 71 लाख लोगों की हुई मौत

दुनिया में एक और महामारी का खतरा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्टडी शी झेंगली के नेतृत्व में हुई है. शी एक बड़े वायरोलॉजिस्ट हैं. कोरोना वायरस पर गहन रिसर्च की वजह से वह “बैटवुमन” के नाम से लोगों के बीच फेमस हैं. इस रिसर्च में उनके साथ गुआंगझोउ लैब, साइंस अकेडमी, वुहान यूनिवर्सिटी और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक शामिल थे. उनके निष्कर्ष मंगलवार को जरनल सेल में प्रकाशित हुए.

नए वायरस का पता ऐसे समय में लगा है, जब चीन में फ्लू जैसे मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके बाद कोरोना की तरह एक और महामारी का खतरा गहराने लगा है. मास्क पहने मरीजों से खचाखच भरे चीन के अस्पतालों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि HMPV कोरोना जैसा नहीं है. ये तो कई सालों से है. उनका मानना है कि यह एक सीजनल बीमारी है, जो हर साल सर्दियों के मौसम में चीन और अन्य देशों में फैलती है.

चीन का नया कोरोना वायरस HKU5-CoV-2 है क्या?

चीन का नया कोरोना वायरस आया कहां से, अब तक इस पर कोई आम सहमति नहीं है. लेकिन कुछ स्टडीज के मुताबिक, इसकी वजह भी चमगादड़ ही हैं. कहा जा रहा है कि यह वायरस चमगादड़ में पनपा है. एक इंटरमीडिएट जानवर के जरिए यह इंसानों में फैला. रिपोर्ट के मुताबिक, शी झेंगली ने बुहान इंस्टीट्यूट को महामारी के लिए दोषी ठहराए जाने की बात से इनकार किया है.

खोजा गया नया वायरस HKU5 कोरोना वायरस की नई वंशावली है. इसको पहली बार हांगकांग में जापानी पिपिस्ट्रेल चमगादड़ में देखा गया था. नया वायरस मेरबेकोवायरस सबजेनस से आया है, जिसमें मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) की वजह बनने वाला वायरस भी शामिल है.

नया कोरोना वायरस कितना घातक?

स्टडी में पाया गया है कि HKU5-CoV-2 वायरस जियोटेंसिन-कनवर्टिंग एंजाइम (ACE2) रिसेप्टर से जुड़ने में सक्षम है. यह वही रिसेप्टर है, जिसका उपयोग SARS-CoV-2 वायरस द्वारा किया जाता है, जो कि मानव कोशिकाओं में संक्रमण फैलाता है. स्टडी में वैज्ञानिकों ने लिखा है कि उन्होंने कोरोना वायरस की एक अलग वंशावली की खोज की है. ये न सिर्फ चमगादड़ ACE2 बल्कि मानव ACE2 और उन प्रजातियों के जरिए फैलता है, जो इंटरमीडिएट होस्ट के रूप में काम कर सकते हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.