January 19, 2025
एक शख्स की ठीक वैसे ही हत्या जैसे छह माह पहले उसके भाई की ली गई थी जान

एक शख्स की ठीक वैसे ही हत्या जैसे छह माह पहले उसके भाई की ली गई थी जान​

पश्चिमी दिल्ली में एक पार्क से गुजरते समय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. एक अधिकारी ने बताया कि छह महीने पहले इसी तरह के हमले में उसके भाई की भी हत्या की गई थी. पुलिस ने शनिवार को हुई इस वारदात के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है.

पश्चिमी दिल्ली में एक पार्क से गुजरते समय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. एक अधिकारी ने बताया कि छह महीने पहले इसी तरह के हमले में उसके भाई की भी हत्या की गई थी. पुलिस ने शनिवार को हुई इस वारदात के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है.

पश्चिमी दिल्ली में एक पार्क से गुजरते समय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. एक अधिकारी ने बताया कि छह महीने पहले इसी तरह के हमले में उसके भाई की भी हत्या की गई थी. पुलिस ने शनिवार को हुई इस वारदात के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार रात आठ बजे नारायणा में एक व्यक्ति की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है.

पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, ‘‘सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मनोज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमने घटना की जांच शुरू कर दी है और दो नाबालिगों को पकड़ा है.”

उन्होंने कहा, ‘‘मनोज के परिजनों को इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने का संदेह है और उन्होंने गहन जांच की मांग की है. हम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.”

अधिकारी ने बताया कि मनोज के छोटे भाई की भी छह महीने पहले नारायणा में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि अब तक दोनों घटनाओं के एक-दूसरे से जुड़े होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है और मामले की जांच जारी है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.