April 7, 2025

एनाकोंडा के शिकंजे में बुरी तरह फंसा मगरमच्छ, देखें जंगल की इस खतरनाक लड़ाई में किसने मारी बाज़ी?​

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एनाकोंडा और मगरमच्छ की जानलेवा टक्कर देखने को मिल रही है. इस खतरनाक भिड़ंत में एनाकोंडा का दबदबा साफ नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एनाकोंडा और मगरमच्छ की जानलेवा टक्कर देखने को मिल रही है. इस खतरनाक भिड़ंत में एनाकोंडा का दबदबा साफ नजर आ रहा है.

Magarmach Aur Anaconda Ka Viral Video: इंटरनेट पर एक बेहद खौफनाक और रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एनाकोंडा और मगरमच्छ के बीच एक जानलेवा भिड़ंत दिखाई गई है. यह वीडियो जंगल के किसी हिस्से का प्रतीत होता है, जहां इन दो खतरनाक शिकारी जीवों के बीच जीवन और मौत की असली लड़ाई चल रही होती है. वीडियो की शुरुआत में ही यह साफ हो जाता है कि एनाकोंडा को इस लड़ाई में एक तरह से अपर हैंड मिला हुआ है. विशालकाय एनाकोंडा मगरमच्छ को अपनी ताकतवर बॉडी से कसकर पकड़ लेता है और धीरे-धीरे उसका दम घोंटने लगता है. एनाकोंडा की यही रणनीति होती है, वह अपने शिकार को अपनी बॉडी से लपेटकर सांस रोक देता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.

जिंदगी और मौत की लड़ाई (Anaconda Hunt Crocodile Video)

वहीं दूसरी तरफ, मगरमच्छ अपनी ताकतवर जबड़ों और नुकीले दांतों के लिए जाना जाता है, जो अपने शिकार को चीर-फाड़ सकता है, लेकिन इस बार उसका सामना हुआ है उस शिकारी से, जो लंबाई और ताकत में उससे कहीं अधिक है. जानकारी के मुताबिक, एनाकोंडा की सबसे बड़ी प्रजाति की लंबाई 20 से 30 फीट तक हो सकती है, जबकि मगरमच्छ अधिकतम 17 से 23 फीट तक ही होते हैं. यही वजह है कि इस वायरल वीडियो में एनाकोंडा को भारी पड़ते देखा जा सकता है. वीडियो के कुछ हिस्सों में मगरमच्छ का केवल पूंछ ही नजर आता है, जबकि पूरा शरीर एनाकोंडा की गिरफ्त में होता है.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

आखिरी सांस तक दिखाया दम (Magarmach Aur Anaconda Ki Ladai)

यह वीडियो न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित कर रहा है बल्कि यह प्रकृति के खतरनाक पहलुओं को भी सामने लाता है, जहां ताकतवर ही ज़िंदा बचता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे देखकर हैरान हैं कि आखिर जंगल का असली राजा कौन है- मगरमच्छ या एनाकोंडा? इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @zarnab.lashaari नाम के अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा गया है, एनाकोंडा बनाम मगरमच्छ. जंगल के टाइटन्स की लड़ाई. देखिए कैसे एक विशालकाय एनाकोंडा मगरमच्छ को जानलेवा तरह से गले में जकड़े हुए है. मगरमच्छ द्वारा ली गई हर सांस एनाकोंडा की पकड़ को और मजबूत करती है. यह एक अट्रैक्टिव लेकिन भयानक नजारा है.

ये भी पढ़ें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.