धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बॉबी देओल अपने पापा यानी की धरम पाजी की नकल करते दिख रहे हैं.
धर्मेंद्र अपने बेटों से कितना प्यार करते हैं ये तो जगजाहिर है. धरम पाजी अक्सर ही अपने बेटों को साथ या बेटों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. फिलहाल उन्होंने अपने छोटे बेटे बॉबी देओल का वीडियो शेयर किया. धर्मेंद्र इस वीडियो में अपना और बॉबी का एक सीन कम्पेयर करते दिख रहे हैं. आप देखेंगे कि धरम पाजी की इस पोस्ट में पहले बॉबी देओल का एनिमल वाला वो आइकॉनिक मूव दिख रहा है जिसमें वो सिर पर गिलास रखे डांस कर रहे होते हैं. इसके बाद एंट्री होती है धर्मेंद्र की जिन्होंने अपने अंदाज से दिखा दिया कि बाप बाप होता.
धर्मेंद्र गिलास नहीं सीधे बोतल के साथ नजर आते हैं और बोतल को सिर पर रखकर नाचते हैं. अब इतना लंबा फिल्मी करियर रहा है. ऐसे में किसी फिल्म में धर्मेंद्र ने शराबी का किरदार ना किया हो ऐसा कैसे हो सकता है. वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, दोस्तों आपके लिए प्यार से मेरा एक तोहफा. धर्मेंद्र की पोस्ट पर बॉबी देओल ने बहुत सारी स्माइली के साथ एक थंब्स अप जोड़ा. पाजी की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ऐसा रिस्पॉन्स मिला कि उन्हें पोस्ट शेयर करने के बाद थैंक्यू कहने के लिए कमेंट करना पड़ा. अपनी पोस्ट पर मिल रहे प्यार के लिए धरम पाजी ने लिखा, दोस्तों मेरी पोस्ट को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया.
वर्कफ्रंट पर बात करें तो हाल में बॉबी देओल कंगुवा में नजर आए. इसके अलावा उनकी फिल्म एनिमल पार्क पर भी काम चल रहा है. हो सकता है कि एनिमल पार्क में बॉबी अपना ही बेटा बनकर डबल रोल में नजर आएं.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया ‘सच’
जल्दी करें, भारी छूट पर खरीद लें ये ब्रांडेड इयरफोन्स, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें
Rajat Dalal Evicted: बिग बॉस 18 से खत्म हुआ रजत दलाल का गेम, विनर की रेस से हुए बाहर