January 8, 2025
एयरपोर्ट पर अरबाज खान को सूझी शरारत, शूरा खान भी नहीं रोक पाईं हंसी

एयरपोर्ट पर अरबाज खान को सूझी शरारत, शूरा खान भी नहीं रोक पाईं हंसी​

अरबाज खान और शूरा खान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अरबाज का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला.

अरबाज खान और शूरा खान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अरबाज का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला.

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान का पैपराजी से खासा अच्छा बॉन्ड है. जहां भी ये आमने-सामने हो जाएं कुछ ना कुछ तो मजेदार हो ही जाता है. जैसे कि आपको इस लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिलेगा. अरबाज खान एयरपोर्ट पर थे उनके साथ उनकी धर्मपत्नी शूरा खान भी थीं. शूरा और अरबाज साथ तो पैपराजी भी कैमरा लिए पहुंच गए. जैसे ही अरबाज ने कैमरा देखे वो स्लो मोशन में चलने की एक्टिंग करने लगे. अरबाज की ये शरारत देखकर शूरा की भी हंसी छूट गई. वो वहां अरबाज का हाथ थामे खड़ी थीं लेकिन उनकी हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. वहीं अरबाज अपना पूरा स्टाइल खत्म करने के बाद नॉर्मल चलते हैं. इस बीच वो खुद भी स्माइल करते दिख रहे थे और पैपराजी भी उन्हें बहुत चीयर कर रहे थे.

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फैन्स ने किए ऐसे कमेंट

सोशल मीडिया पर कुछ लोग अरबाज के वॉकिंग स्टाइल का कुछ लोगों ने मजाक बनाया तो वहीं कुछ अरबाज की मस्ती को बड़े ही हल्के मूड में लिया और तारीफ भी की. अरबाज की चुटकी लेने वालों में से एक ने कमेंट किया, म्यूजिक और अरबाज की एक्टिंग में 100 किलोमीटर का फर्क है. कई लोग फायर इमोजी से अरबाज की तारीफ करते दिखे तो कुछ लोगों ने ब्लेसिंग वाला आइकन पोस्ट कर अरबाज और शूरा को गुड विशेज दीं. बता दें कि अरबाज और शूरा ने दिसंबर 2023 में शादी की थी. इस शादी में परिवार के लोग और अरबाज-शूरा के करीबी दोस्त शामिल थे. शादी में अरबाज के बेटे अरहान ने गिटार पर परफॉर्मेंस भी दी थी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.