January 22, 2025
एलिगेंस, स्‍टाइल और परफेक्‍ट टाइम... Tissot, Michael Kors,diesel की लग्‍जरी घड़ियों पर मिल रहा है 50% डिस्‍काउंट

एलिगेंस, स्‍टाइल और परफेक्‍ट टाइम… Tissot, Michael Kors,Diesel की लग्‍जरी घड़ियों पर मिल रहा है 50% डिस्‍काउंट​

इस फेस्टिव सीज़न में क्‍यों न अपनी उस इच्‍छा को पूरा किया जाए, जिसको आपने लम्‍बे समय से दबाकर रखा हुआ था. Myntra Big Fashion Festival के दौरान 50% तक की छूट के साथ Michael Kors, Tissot और Diesel जैसे ब्रांड की वॉच को अब अपना बनाने का वक्‍त आ चुका है.

इस फेस्टिव सीज़न में क्‍यों न अपनी उस इच्‍छा को पूरा किया जाए, जिसको आपने लम्‍बे समय से दबाकर रखा हुआ था. Myntra Big Fashion Festival के दौरान 50% तक की छूट के साथ Michael Kors, Tissot और Diesel जैसे ब्रांड की वॉच को अब अपना बनाने का वक्‍त आ चुका है.

आज के दौर में, स्मार्टफ़ोन और डिजिटल टूल्‍स को हर कोई यूज करना चाहता है, इन्‍हीं में से एक है घड़ी. अपने स्‍टाइल को बयां करने के लिए घड़ी सबसे बेहतरीन साधन होती है. लेकिन परेशानी तब होती है जब हमें एलिगेंट घड़ियों के लिए अपनी जेब पर अधिक बोझ डालना पड़ता है. Myntra Big Fashion Festival के साथ, आप अब फेमस घड़ी के ब्रांड Michael Kors, Diesel और Tissot पर 50% तक की छूट पा सकते हैं. चाहे आप क्लासिक ब्‍यूटी या बोल्ड, मॉर्डन डिजाइनों पसंद करते हों, यह सेल की शोभा बढ़ाने का दम रखती हैं. आइए इस सेल की बेस्‍ट घड़ियों पर एक नजर डालते हैं.

इन लग्ज़री घड़ियों से अपने कलेक्शन में लाएं शान;Photo Credit: Pexels

Michael Kors Watches: Timeless Elegance

इन लग्ज़री घड़ियों से अपने कलेक्शन में लाएं शान;Photo Credit: Pexels

क्या है Michael Kors घड़ियां? यह एलिगेंस, मॉडर्न स्टाइल और सटल लग्ज़री का अनोखा कॉम्बिनेशन है, जो हमेशा दूसरों का अट्रेक्‍ट करती रही हैं. चाहे यह स्लीक सिल्वर ब्रेसलेट स्टाइल हो या शीक रोज़ गोल्ड डायल, Michael Kors हमेशा बेहतरीन घड़ियां लोगों को सामने रखता रहा है, जो उन लोगों के लिए हैं जो बारीकी की कद्र करते हैं. कई तरह के स्ट्रैप और वर्सेटाइल डिज़ाइनों के साथ, आप तुरंत ही बोर्डरूम से कॉकटेल आवर में बदल सकते हैं.

अगर आप ग्लैमर के दीवाने हैं, तो आप Michael Kors के कलेक्‍शन को Myntra Big Fashion Festival Sale में हाथ से जाने नहीं दे देंगे. 50% तक की छूट के साथ, यह सही समय है अपनी कलेक्शन में एक परफेक्ट MK घड़ी शामिल करने का.

Diesel Watches: Bold And Adventurous

इन लग्ज़री घड़ियों से अपने कलेक्शन में लाएं शान;Photo Credit: Pexels

अगर आपको भीड़ से अलग दिखना पसंद है, तो Diesel घड़ियां आपके लिए ही बनी हैं. अपने ओवरसाइज डायल और एंड्रस्‍ट्रीयल एस्थेटिक्स के लिए मशहूर, स्टील की यह पोस्‍टमॉडर्न स्टाइल डिजल घड़ियां साहस और बेझिझक अंदाज़ का प्रतीक मानी जाती हैं. चाहे आप रोड पर घूम रहे हों या किसी टफ आउटडोर एडवेंचर पर जा रहे हों, डीजल की आइकॉनिक घड़ियां आपको हमेशा स्टाइल में रखती हैं.

इनके अलावा, डीजल घड़ियां कई एडवांस फीचर्स से भी लैस होती हैं. क्रोनोग्राफ डायल से लेकर वाटर रेजिस्‍टेंस तक, ये घड़ियां उन लोगों के लिए बनाई गई हैं, जो फंक्शनलिटी चाहते हैं, और अपने आउटफिट और स्टाइल को भी मेंटेन करना चाहते हैं.

क्या आप अपनी एक्सेसरी से स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहते हैं? Myntra Big Fashion Festival Sale में Diesel घड़ियों पर 50% तक की छूट मिल रही है. तो अब सही समय है इन बेहतरीन डिज़ाइनों से सजी घड़ियों में से एक को अपना बनाने का.

Tissot Watches: Explore The New Collection

इन लग्ज़री घड़ियों से अपने कलेक्शन में लाएं शान;Photo Credit: Pexels

क्या आप टाइमलेस क्राफ्ट्समैनशिप तलाश रहे हैं? तो Myntra पर उपलब्ध Tissot का नया कलेक्शन स्विस प्रिसीजन और मॉर्डन इनोवेशन का अनोखा संगम है, और इसकी हर घड़ी आर्ट का अनोखा नमूना है. Tissot की घड़ियां हाई क्‍वालिटी मटेरियल्स का इस्तेमाल करती हैं और उन लोगों के लिए बनाई गई हैं जो एलिगेंस और शान पसंद करते हैं.

Tissot का नया कलेक्शन वर्सेटाइल है. इसमें आपको लेदर स्ट्रैप से लेकर स्‍पोट्री क्रोनोग्राफ तक, दोनों ही तरह की घड़ियां मिल जाएंगी, ताकि हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास हो. Tissot घड़ियां अपनी क्‍वालिटी के लिए फेमस हैं.

Myntra Big Fashion Festival Sale आ चुकी है, तो नए Tissot कलेक्शन को दिलचस्प ऑफ़र्स और छूट के साथ एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हो जाइए.

इन लग्ज़री घड़ियों से अपने कलेक्शन में लाएं शान;Photo Credit: Pexels

Myntra Big Fashion Festival Sale आ चुकी है, तो नए Tissot कलेक्शन को दिलचस्प ऑफ़र्स और छूट के साथ एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हो जाइए.

1.Michael Kors Women Printed Dial And Stainless Steel Bracelet Style Analogue Watch MK7296T

2. Diesel Men’s Chronograph Watch

3. TISSOT Women Black PR 100 Sport Chic Analogue Watch T1019102206100

4. Michael Kors Women Rose Gold Analogue Watch MK3236

5. TISSOT Men Navy Blue Seastar 1000 Chronograph Analogue Watch T1204171704100

इन लग्ज़री घड़ियों से अपने कलेक्शन में लाएं शान;Photo Credit: Pexels

Disclaimer: इस लेख में इस्‍तेमाल की गई फोटो केवल उदाहरण के उद्देश्य से हैं. वे इस लेख में सूचीबद्ध प्रोडक्ट्स, श्रेणी और ब्रांड्स का सटीक प्रतिनिधित्व नहीं हो सकती हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.