How to use Aluminium foil : आप एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग कई अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं, जैसे कि नल और गैस की सफाई, बागवानी, पेंटिंग और बहुत कुछ जिसके बारे में आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है….
Aluminium foil uses: एल्युमिनियम फॉयल आपके किचन में जरूर होता है, जिसका इस्तेमाल अक्सर बचे हुए खाने और पके हुए सामान को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि यह फॉयल पेपर केवल भोजन को स्टोर करने के मामले में ही उपयोगी नहीं है. बल्कि, घर में एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग कई अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं, जैसे कि नल और गैस की सफाई, बागवानी, पेंटिंग और बहुत कुछ जिसके बारे में आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है….
एल्यूमिनियम फॉयल का कैसे करें इस्तेमाल – How to use Aluminium foil
अगर आप धनिया को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं, तो फिर इसे फॉयल पेपर में लपेटकर फ्रिज में रख सकते हैं. यह ताजे बने रहते हैं और जल्दी सूखते नहीं हैं.
चांदी की ज्वैलरी चमकाए
इसके लिए आप एक बाउल में फॉयल पेपर को बिछाकर 1 चम्मच बेकिंग सोडा और नमक डालिए फिर इसमें अपनी चांदी वाली ज्वैलरी डाल दीजिए. इसके बाद आप 2 कप गरम पानी ऊपर से डाल दीजिए. अब 10 मिनट के लिए ज्वैलरीज को ऐसे ही भीगा रहने दीजिए. कुछ देर बाद आप देखेंगे आपकी चांदी के गहने पहले की तरह चमकने लग जाएंगे.
कटे फल को रखे फ्रेश
कई बार कटे फल काले पड़ जाते हैं, लेकिन अब आप इन्हें एल्यूमिनियम फॉयल पेपर में लपेटकर रखेंगी तो ये बिल्कुल ताजे बने रहेंगे.
गैस चुल्हा करे साफ
वहीं, आप एल्युमेनियम फॉयल को स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करती हैं, तो फिर गैस चूल्हे पर लगी जंग साफ हो सकती है. बस आपको लिक्विड डिश वॉश में डिप करना है फिर गैस को साफ कर लेना है. एक बार में सारी गंदगी निकल आएगी.
गंदे नल को करे क्लीन
आप किचन के गंदे नल को भी साफ कर सकती हैं, इसके लिए आप फॉयल को गेंद की तरह बना लीजिए. अब आप डिटर्जेंट पाउडर का घोल नल पर डाल दीजिए, इसके बाद फॉयल पेपर से नल को 5 मिनट तक रगड़ें. यह एकदम नए जैसा नजर आने लगेंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
नाखूनों की बनावट और रंग से पता चलता है आपकी सेहत का राज, अंदर से कितने सेहतमंद हैं आप, ऐसे लगाएं पता…
याद्दाश्त को तेज बनाती हैं आपकी ये 6 आदतें, दिमाग चीते की तरह दौड़ने लगता है
रिश्वत को लेकर अदाणी के जवाब के बाद बैकफुट पर नज़र आए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे