ऑपरेशन सिंदूरः पाकिस्‍तान के भोलारी एयरबेस पर भारतीय हमले में मारे गए 50 लोग, कई लड़ाकू विमान भी नष्ट​

 गत 7 से 9 मई के दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में भारत ने लाहौर समेत पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. साथ ही, भारत ने 9-10 मई की रात पाकिस्तान के कई एयरफोर्स बेस पर जवाबी कार्रवाई की. जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरिद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनीयन, सरगोधा, स्कारु, भोलारी और जैकोबाबाद शामिल हैं. गत 7 से 9 मई के दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में भारत ने लाहौर समेत पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. साथ ही, भारत ने 9-10 मई की रात पाकिस्तान के कई एयरफोर्स बेस पर जवाबी कार्रवाई की. जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरिद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनीयन, सरगोधा, स्कारु, भोलारी और जैकोबाबाद शामिल हैं. NDTV India – Latest