यूपी एटीएस ने बुधवार को कानपुर से एक पाकिस्तानी एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी कुमार विकास कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में मैनेजर था.
कानपुर से एक पाकिस्तान का जासूस गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुमार विकास के रूप में हुई है. वह कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में मैनेजर था. एटीएस ने कुमार विकास को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार एटीएस ने बीते दोनों फिरोजाबाद से रविंद्र कुशवाहा नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिससे हुई पूछताछ के बाद अब एटीएस ने कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के जूनियर वर्क्स मैनेजर कुमार विकास को गिरफ्तार किया है.
बताया गया कि कुमार विकास पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट था. उसने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी कई खुफिया जानकारी ISI को शेयर की थी.
लूडो एप के जरिए पाकिस्तान भेजता था खुफिया जानकारी
एटीएस ने कानपुर से कुमार विकास को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि फिरोजाबाद से गिरफ्तार रविंद्र कुशवाहा के साथ-साथ कुमार विकास भी पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में था. कुमार विकास लूडो एप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को सूचनाएं साझा करता था.
डिजाइन, मशीन की फोटो सहित कई खुफिया जानकारी की लीक
आरोपी ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से कई महत्वपूर्ण जानकारियां ISI को सुपुर्द की. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों की अटेंडेंस शीट, फैक्ट्री के डॉक्यूमेंट निर्माण में प्रयुक्त होने वाले बारूद, फैक्ट्री के अंदर की मशीन, प्रोडक्शन संबंधी चार्ट, डिजाइन की फोटो सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां लीक करने का आरोप कुमार विकास पर है.
NDTV India – Latest
More Stories
बॉडी में विटामिन B12 की कमी को दूर कर देगा ये आयुर्वेदिक नुस्खा, शाकाहारी लोगों के लिए है रामबाण
Acharya Balkrishna ने बताया बढ़े हुए Uric Acid का इलाज, इस ‘चमत्कारी औषधि’ से हो जाएगा टॉक्सिन का सफाया, बुढ़ापे में भी मजबूत रहेंगे जोड़
छोटी-छोटी बातों पर घंटों सोचते रहते हैं आप तो आज से यह करें, बंद हो जाएगी ओवर थिंकिंग की आदत