कंट्रोवर्सी में उलझे टीवी के ये सितारे, कोई रियलिटी शो होस्ट से भिड़ा तो कोई हुआ गायब​

 इंडियन टेलीविजन का मतलब है फुल ऑन एंटरटेनमेंट. फिर आप चाहें कोई भी सीरियल या शो किसी भी प्लेटफॉर्म पर देखें. शो कोई भी निजी चैनल पर आए.

इंडियन टेलीविजन का मतलब है फुल ऑन एंटरटेनमेंट. फिर आप चाहें कोई भी सीरियल या शो किसी भी प्लेटफॉर्म पर देखें. शो कोई भी निजी चैनल पर आए. वो रोमांटिक, थ्रिलर, हॉरर, कॉमेडी या किसी भी जोनर का शो हो. उन्हें पसंद करने वाले दर्शक मिल ही जाते हैं. दिलचस्प बात ये है कि शो में जितना ड्रामा होता है अक्सर कुछ कंट्रोवर्सी रियल लाइफ में भी टीवी सेलिब्रेटीज की लाइफ में उतना ही ड्रामा खड़ा कर देती हैं. साल 2024 में भी टीवी स्टार्स के बीच कुछ ऐसी कंट्रोवर्सी हुईं जो काफी सुर्खियों में रही. आपको बताते हैं इस साल की कुछ ऐसी ही कंट्रोवर्सी जिन्होंने इस साल दर्शकों का खूब ध्यान खींचा.

शहजादा धामी और राजन शाही

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को अचानक निकाल दिया गया. खबर आया कि शो के मेकर्स उन दोनों के ही नखरों से परेशान हो गए थे. इसलिए ये फैसला लेना पड़ा. शो के प्रड्यूसर राजन शाही ने उन दोनों की जगह रोहित पुरोहित और गर्विता सधवानी को शो का हिस्सा बना लिया. इस बात पर शहजादा धामी काफी समय तक खामोश रहे और  बस यही दावा करते रहे कि वो इनोसेंट हैं. बिग बॉस सीजन 18 में शहजाद धामी भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए. इस शो में उन्होंने कहा कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में डायरेक्टर ने उनके साथ उन बर्ताव किया.

रूपाली गांगुली और ईशा वर्मा

अनुपमा शो के जरिए रूपाली गांगुली इन दिनों घर घर की फेवरेट बन गई हैं. वो जितना कामयाबी के शिखर के करीब पहुंच रही हैं. उतना ही ज्यादा सुर्खियों में भी रहने लगी हैं. जिसकी वजह से उन्हें कई बार मुश्किलों से भी गुजरना पड़ता है. इस साल उनकी स्टेप डॉटर की वजह से वो एक कंट्रोवर्सी का शिकार हुईं. उनकी सौतेली बेटी ने ये आरोप लगाया कि रूपाली गांगुली की वजह से उनके पिता और मम्मी की मैरिज लाइफ खराब हो गई. इस कंट्रोवर्सी की वजह से रुपाली गांगुली को फैन्स की काफी नाराजगी झेलना पड़ी. जिसके बाद उन्होंने एशा वर्मा के खिलाफ 50 करोड़ रु. का मानहानि का मुकदमा भी दायर किया.

रूपाली गांगुली और पारस कलनावत

अनुपमा शो में समर का रोल करने वाले पारस कलनावत ने ये इल्जाम लगाया कि उन्होंने रूपाली गांगुली की वजह से शो छोड़ना पड़ा. उन्होंने एक इंटरव्य़ू में कहा कि रूपाली गांगुली को उनसे कुछ परेशानी थी. वो उनके सीन्स और लाइन्स कटवा देती थीं. निधि शाह ने भी उनका समर्थन किया था. यहां तक कि सुधांशु पांडे ने भी बताया था कि उन्हें रूपाली गांगुली के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेस थे.

गुरूचरण सिंह हुए गुम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गुरुचरण सिंह अचानक गुम हो गए थे. उनके घर वाले भी इस बात को लेकर परेशान हुए और उनकी मिसिंग कंप्लेंट भी दर्ज करवाई थी. उनकी गुमशुदगी की खबर से उनके फैन्स भी परेशान थे. आखिरकार वो पूरे चौबीस दिन बाद घर लौटे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो स्पिरिचुअल यात्रा पर गए थे. हालांकि उनके एक फ्रेंड भक्ति सोनी ने बताया कि वो बहुत सारे फैमिली इश्ज से गुजर रहे हैं.

आसिम रियाज और रोहित शेट्टी

बिग बॉस से सुर्खियों में आए आसिम रियाज खतरों के खिलाड़ी शो में अचानक अभिषेक कुमार और शालीन भनोट से उलझ गए. उन पर खतरों के खिलाड़ी शो की क्रू, कंटेस्टेंट और होस्ट रोहित शेट्टी से भी भिड़ गए थे. जिसके बाद खुद रोहित शेट्टी ने उन्हें शो से बाहर कर दिया.

 NDTV India – Latest 

Related Post