December 18, 2024
कपूर परिवार का पहला सदस्य जिसका पढ़ाई में चला सिक्का, टीचर बनने के लिए छोड़ दी फिल्में

कपूर परिवार का पहला सदस्य जिसका पढ़ाई में चला सिक्का, टीचर बनने के लिए छोड़ दी फिल्में​

कपूर परिवार को लेकर एक आम सोच है कि इस परिवार के सभी लोग एक्टर हैं लेकिन इसका एक सदस्य ऐसा है जिसने एक्टिंग छोड़ टीचर बनने का फैसला किया था.

कपूर परिवार को लेकर एक आम सोच है कि इस परिवार के सभी लोग एक्टर हैं लेकिन इसका एक सदस्य ऐसा है जिसने एक्टिंग छोड़ टीचर बनने का फैसला किया था.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमने कई बेहतरीन कलाकार देखे हैं. ऐसे कई परिवार हैं जो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. आज हम ऐसे ही एक परिवार के बारे में बात करेंगे जो लंबे समय से इंडस्ट्री में है. उन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन और टैलेंटेड सितारे दिए हैं. यह परिवार आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और इस परिवार के सदस्यों ने साबित कर दिया है कि एक्टिंग के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता. खैर हम बात कर रहे हैं कपूर परिवार की. उन्होंने हाल ही में राज कपूर की 100वीं जयंती को शानदार तरीके से मनाया. राज कपूर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है. राज कपूर की शताब्दी समारोह में आलिया भट्ट, करीना कपूर, रणबीर कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, भरत साहनी, रीमा जैन, अदार जैन और कई सेलेब्स मौजूद थे. हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि परिवार का एक सदस्य एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा नहीं है.

कौन है वो जो एक्टर नहीं बना और चुना एक अलग प्रोफेशन

कपूर परिवार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है लेकिन एजुकेशन कभी भी परिवार के सदस्यों की स्ट्रॉन्ग पॉइंट नहीं थी. उनके परिवार में कई सुपरस्टार हैं लेकिन उनमें से सिर्फ एक ही ग्रेजुएट है. हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर की. पहली पीढ़ी में कपूर परिवार से वे इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है. लेकिन उन्होंने भी 67 साल की उम्र में यह काम किया. आदित्य ने IGNOU ओपन यूनिवर्सिटी से फिलोसॉफी में डिग्री पाने के बाद वे भारत के सबसे उम्रदराज ग्रैजुएट्स में से एक बन गए.

अब वे टीजर बन गए हैं. वे शम्मी कपूर और गीता बाली के बेटे हैं. स्कूली शिक्षा के बाद वे बॉबी में अपने चाचा राज की असिस्ट कर रहे थे. उन्होंने धरम करम और सत्यम शिवम सुंदरम में छोटे किरदार भी किए. बाद में उन्होंने बिजनेस करने के लिए फिल्मों से दूरी बना ली. 2010 में वे एक बार फिर एक्टिंग में वापस आए और चेस नाम की फिल्म में काम किया.

उन्होंने 2014 में एवरेस्ट नाम का एक टीवी शो भी किया था. फिर उन्होंने महामारी से ठीक पहले पढ़ाई के लिए एक्टिंग छोड़ दी और अब उन्होंने ग्रैजुएशन कर ली है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.