कमांडेंट सोनिया और साधना सिंह का सैल्यूट नारी शक्ति का बना पर्याय… कर्तव्य पथ पर छाईं बेटियां, देखें तस्वीरें​

 कमांडेंट सोनिया सिंह और कमांडेंट साधना सिंह के नेतृत्व में भारतीय तट रक्षक की झांकी निकाली गई. यह झांकी स्वर्णिम भारत, विरासत और प्रगति विषय के तहत तटीय सुरक्षा और समुद्री खोज और बचाव पर केंद्रित थी.

76वें गणतंत्र दिवस समारोह में कर्त्तव्य पथ पर महिलाओं का दमखम देखने को मिला. सहायक कमांडेंट ऐश्वर्या जॉय एम के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 सदस्यीय महिला मार्चिंग टुकड़ी ने ‘नारी शक्ति’ का प्रदर्शन किया.  सीआरपीएफ महिला टुकड़ी देश के विभिन्न हिस्सों में उग्रवाद विरोधी, नक्सल विरोधी और कानून व्यवस्था के लिए तैनात इकाइयों से ली गई महिलाओं से बनी है. इसमें देश के सभी हिस्सों से महिला कर्मी शामिल हैं.

कमांडेंट सोनिया सिंह और कमांडेंट साधना सिंह के नेतृत्व में भारतीय तट रक्षक की झांकी निकाली गई.  यह झांकी स्वर्णिम भारत विरासत और प्रगति विषय के तहत तटीय सुरक्षा और समुद्री खोज और बचाव पर केंद्रित थी. इसके अलाव रेलवे सुरक्षा बल की 92 कर्मियों वाली मार्चिंग टुकड़ी ने मंडल सुरक्षा आयुक्त आदित्य के नेतृत्व में ‘वीर सैनिक’ की धुन बजाते हुए सलामी मंच की ओर कदम बढ़ाया. गणतंत्र दिवस परेड में आरपीएफ की टुकड़ी ने सतर्कता, शक्ति और सेवा का प्रदर्शन किया. 

दिल्ली पुलिस ऑल विमेन बैंड ने भी दूसरी बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया और इसका नेतृत्व बैंड मास्टर रुयांगुनुओ केंसे ने किया. दिल्ली पुलिस ब्रास और पाइप बैंड में चार महिला सब-इंस्पेक्टर और 64 महिला कांस्टेबल शामिल हैं.

सीनियर अंडर ऑफिसर एकता कुमारी ने एनसीसी के महिला दस्ते को लीड किया.

सिग्नल कोर की टुकड़ी का नेतृत्व कर रही कैप्टन रितिका खरेता ने किया. 
 

 NDTV India – Latest