वायरल इस वीडियो में तीन पहिए वाली कार नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
इंटरनेट पर अक्सर अजीबोगरीब वीडियोज सामने आते रहते हैं. वाहनों के साथ भी लोग तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं और फिर इन जुगाड़ वाली गाड़ियों के वीडियोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं. कभी कोई साइकिल के ऊपर साइकिल लगा लेता है, तो कोई बाइक को अपसाइड डाउन कर लेटेस्ट मॉडल क्रिएट कर लेता है. वहीं अब एक ताजा वीडियो में तीन पहिए वाली कार नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
कार है या ऑटो…
वीडियो को rahulkatshev38 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक तीन पहिए की गाड़ी नजर आ रही है. ये गाड़ी आगे से कार और पीछे से ऑटो रिक्शा की तरह नजर आ रही है. इस गाड़ी को जेबरा की तरह ब्लैक एंड व्हाइट कलर दिया गया है. सामने दो सीट लगी दिख रही है. इसके अलावा स्टीयरिंग भी लगा है. कमाल की बात ये है कि ऑटो रिक्शा से उलट इस गाड़ी में सामने दो और पीछे एक पहिया लगा हुआ है.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने बताया इसका सच
वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘रिक्शा नहीं है वो 2 सीटर कार है जिसकी टेस्टिंग हो रही है, जो जल्दी ही आपको एयरपोर्ट पर दिखेगा. मैं उसे चलाता हूं. पुणे में कंपनी है इसकी.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बाइक इंजन के साथ शानदार 2 या 3 सीटर केबिन, जो गर्मी और बारिश, धूल से बचाता है. भारत को छोटी कारों को स्वीकार करना चाहिए, जो कम ईंधन की खपत करती हैं और व्यावहारिक हैं.’ एक अन्य ने लिखा, ‘मिस्टर बीन की कार.’
ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा
NDTV India – Latest
More Stories
हमारे संविधान की सुंदरता उसकी विविधता है.., ‘NDTV INDIA संवाद’ में पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ की कही 10 प्रमुख बातें
भारत के संविधान में क्या है खास? जस्टिस सीकरी, पूर्व CEC और फैजान मुस्तफा ने बताया
फिल्म मेकर ने नेहरू और सरदार पटेल को कहा जय-वीरू, इस पाकिस्तानी नेता को बताया गब्बर