करवाचौथ (Karva Chauth) का त्योहार रविवार को है. इसमें सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इसको लेकर खास तैयारी की जा रही है. शनिवार को दिल्ली में प्रमुख बाजारों में महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली. हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं.
करवाचौथ (Karva Chauth) का त्योहार रविवार को है. इसमें सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इसको लेकर खास तैयारी की जा रही है. शनिवार को दिल्ली में प्रमुख बाजारों में महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली. हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं.
करवाचौथ पर रविवार को सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी. दिन भर पर कठोर निर्जला व्रत रखने के बाद वे रात में चांद दिखने के बाद पूजा-अर्चना कर अपना व्रत खोलेंगी. इस त्योहार को लेकर बाजार भी गुलजार हैं. शनिवार को बाजारों में महिलाएं खरीदारी करती रहीं.
बाजारों में और अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को मेहंदी लगाई जा रही थी. एक महिला ने बताया कि सुहागिन दिन भर कठोर व्रत रहेंगी और शाम के वक्त अच्छे से तैयार होकर चांद और पति को देखकर अपना व्रत खोलेंगी.
दिल्ली में एक स्थान पर मेहंदी लगवा रही एक महिला ने कहा, “मैं व्रत रखूंगी और पूजा करूंगी, अपने पति के साथ चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोलूंगी. यह त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. मेरे लिए यह खास इसलिए है क्योंकि यह मेरे बच्चे के जन्म के बाद पहला करवा चौथ है. अभी मैं मेहंदी लगवा रही हूं, यह खूबसूरत लग रही है. मैं इस खास मेहंदी को लगवाने के लिए गुड़गांव से आई हूं. बाजार में अच्छी व्यवस्था है और मैं अक्सर यहां आती रहती हूं, आज मैं स्पेशल दूध वाली मेहंदी लगवाने आई हूं.”
Delhi: A woman getting mehndi applied says, “I will observe a fast and perform puja, breaking the fast by offering prayers to the moon with my husband. This festival is very special for women, especially for me as it’s my first Karwa Chauth with my child. Right now, I’m applying… pic.twitter.com/KrppIFv337
— IANS (@ians_india) October 19, 2024
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के एम 1 मार्केट में करवाचौथ त्यौहार पर विद्युत सजावट की गई है. दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. एम 1 मार्केट एसोसिएशन ने महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए हैं. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार में पहुंचीं. कई महिलाएं मेहंदी लगाने और करवा चौथ की थालियां, चूड़ियां और सजावट का सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंचीं.
Delhi: The M1 market in Greater Kailash celebrated Karva Chauth with festive lights and heightened security by Delhi Police. The M1 Market Association organized special arrangements for women, leading to a large turnout. Many women visited the market for mehndi application and to… pic.twitter.com/MjhPm7CD1s
— IANS (@ians_india) October 19, 2024
करवाचौथ को ध्यान में रखकर बाजार में विभिन्न प्रकार के छलनी और करवा चौथ किट लाए गए हैं. विशेष पूजा सामग्री और श्रृंगार सामग्री के साथ रेडीमेड गारमेंट्स, साड़ियां, ज्वैलरी तक की खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है. सिल्क साड़ियों का डिमांड तेज हो गई है, इससे व्यापारी खुश हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
डॉगी के बर्थडे पर पोस्टर छपवाकर लगा दिया मेन रोड पर..गली-मोहल्ले के कुत्तों को भी भेजा निमंत्रण
कर्तव्य पथ पर वायुसेना का शौर्य, जब आसमां पर ठहर गई हर एक नजर
Republic Day 2025: अक्षय कुमार से अनुपम खेर तक, फिल्मी सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई