January 23, 2025
करिश्मा कपूर ने किया 24 साल पुराने प्यार दिलों का गाने पर जबरदस्त डांस, कार्तिक आर्यन संग किया परफॉर्म तो फैंस ने पकड़ ली एक गलती

करिश्मा कपूर ने किया 24 साल पुराने प्यार दिलों का गाने पर जबरदस्त डांस, कार्तिक आर्यन संग किया परफॉर्म तो फैंस ने पकड़ ली एक गलती​

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वह को स्टार विद्या बालन के साथ इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के सेट पर पहुंचे

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वह को स्टार विद्या बालन के साथ इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के सेट पर पहुंचे

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वह को स्टार विद्या बालन के साथ इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के सेट पर पहुंचे. जहां उन्होंने करिश्मा कपूर और अन्य जजों के साथ खूब मस्ती की, जिसकी झलक सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रही है. क्लिप में करिश्मा कपूर दुल्हन हम ले जाएंगे में के गाने प्यार दिलों का मेला है पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि उनकी एक गलती फैंस ने पकड़ ली है.

इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के नए प्रोमो में कार्तिक आर्यन को करिश्मा कपूर के साथ सलमान खान और करिश्मा कपूर स्टारर प्यार दिलों का मेला है गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वह स्टेप्स गलत कर देते हैं, जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने पकड़ लिया है.

एक यूजर ने लिखा, इस एपिसोड का इंतजार नहीं कर सकते. दूसरे यूजर ने लिखा, खूबसूरत जोड़ी कार्तिक और करिश्मा कपूर, तीसरे यूजर ने लिखा, गाने पर गलत स्टेप किया है. चौथे यूजर ने लिखा, स्टेप गलत हो गया. पांचवे यूजर ने लिखा, सलमान भाई को होना चाहिए था.

गौरतलब है कि प्यार दिलों का मेला है गाना साल 2000 में आई फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे का है, जिसमें करिश्मा कपूर और सलमान खान लीड रोल में थे. वहीं अनुपम खेर, परेश रावल, दीपक तिजोरी और ओम पुरी अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म के गाने फैंस द्वारा पसंद किए गए थे.

कार्तिक आर्यन की बात करें तो उनकी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके साथ ही अजय देवगन की सिंघम अगेन से फिल्म की टक्कर देखने को मिलेगी. अब तक फिल्म के दो गाने टाइटल ट्रैक और आमी जे तोमार 3.0 रिलीज हो चुका है, जो धूम मचा रहा है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.