April 15, 2025

करिश्मा कपूर ने बताया भाभी आलिया भट्ट को ‘बीवी नंबर वन’, वीडियो देख फैंस बोले- माधुरी दीक्षित लग रही हैं…​

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी अब लगता है फैन्स की फेवरेट जोड़ी बन चुकी है. दोनों की फिल्म गली बॉय बेहद हिट रही. उसके बाद आई मूवी रॉकी और रानी की प्रेमकहानी भी दर्शकों को बेहद पसंद आई.

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी अब लगता है फैन्स की फेवरेट जोड़ी बन चुकी है. दोनों की फिल्म गली बॉय बेहद हिट रही. उसके बाद आई मूवी रॉकी और रानी की प्रेमकहानी भी दर्शकों को बेहद पसंद आई.

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी अब लगता है फैन्स की फेवरेट जोड़ी बन चुकी है. दोनों की फिल्म गली बॉय बेहद हिट रही. उसके बाद आई मूवी रॉकी और रानी की प्रेमकहानी भी दर्शकों को बेहद पसंद आई. फिल्मों के अलावा दोनों एक टूरिज्म कंपनी के एड में भी अक्सर नजर आते हैं. इन दिनों दोनों उसके नए एड में दिख रहे हैं. जिसमें उनका लुक नाइंटीज के स्टार्स जैसा है. उसे देखकर करिश्मा कपूर ने खास कमेंट किया है. हालांकि फैन्स करिश्मा कपूर के कमेंट से एग्री नजर नहीं आए.

करिश्मा कपूर का एड पर कमेंट

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मेक माय ट्रिप के एड में नाइंटीज के स्टार्स के गेटअप में दिख रहे हैं. रणवीर सिंह ने व्हाइट पेंट शर्ट पहना है जिस पर जैकेट कैरी की है. आलिया भट्ट पिंक कलर के बॉबी प्रिंट टॉप और पिंक स्कर्ट में हैं. दोनों का डांस भी ऐसा ही है कि उस दौर के हीरो हीरोइन की यादें ताजा कर रहा है. इस एड को देखकर करिश्मा कपूर भी अपनी भाभी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने लिखा कि इस एड को देखकर नॉस्टालजिक हो गई. दोनों हीरो नंबर वन और बीवी नंबर वन की तरह लग रहे हैं.

फैन्स को आई माधुरी दीक्षित की याद

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का एड पहले से ही वायरल हो रहा था. करिश्मा कपूर का पोस्ट आने के बाद ये और भी तेजी से वायरल हो गया. ये बात अलग है कि फैन्स की राय करिश्मा कपूर के पोस्ट से मेल नहीं खाती है. करिश्मा कपूर ने आलिया भट्ट को बीवी नंबर वन लिखा है. जिसका किरदार खुद करिश्मा कपूर ही निभा चुकी हैं. लेकिन फैन्स ने कमेंट सेक्शन में आलिया भट्ट को माधुरी दीक्षित से कंपेयर किया है. एक फैन ने लिखा कि ये दोनों अनिल माधुरी ज्यादा लग रहे हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.