शायरा कपूर ने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन से आर्ट एंड डिजाइन में फाउंडेन डिप्लोमा लिया है. बता दें, शायरा की मां शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी की बहन हैं. ऐसे में साल 2012 में शायरा ने रमेश सिप्पी के फिल्म प्रोडक्शन में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम शुरू किया.
हिंदी सिनेमा में कपूर फैमिली के स्टार शशि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है. शशि कपूर फैमिली में सबसे हैंडसममैन कहे जाते थे. साल 1958 में शशि कपूर ने विदेशी जेनिफर केंडल से शादी रचाई थी. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे कुणाल, करण और संजना कपूर हुए थे. वहीं, शशि के बेटे कुणाल कपूर के बच्चे ही बॉलीवुड में एक्टिव हैं, जिसमें जेहान और शायरा कपूर का नाम शामिल है. शशि कपूर के यही दोनों पोते-पोती ही बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. हाल ही में शशि कपूर के पोते जेहान कपूर की एक नेटफ्लिक्स सीरीज ब्लैक वारंट आई है, जिसकी स्क्रीनिंग पर पूरा कपूर खानदान नजर आया था. वहीं, बात करेंगे, शशि कपूर की पोती शायरा कपूर की जो करीना और करिश्मा की तरह खूबसूरत हैं.
शायरा कपूर के बारे में
बता दें, शशि कपूर के बड़े बेटे करण कपूर लंदन में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं और इनकी फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, शशि कपूर की बेटी संजना कपूर का बेटा हमीर थापर एक राइटर हैं, लेकिन जेहान और शायरा अपने दादा शशि कपूर की विरासत को फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ाना चाहते हैं. शायरा फिलहाल अपनी निजी लाइफ को पर्दे में रखती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके बस 10.9 हजार फॉलोअर्स हैं. शायरा बस अपने काम की डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं, जब जेहान ने फैमिली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की तो उसमें शायरा भी, जहां से उनकी खूबसूरती पर लोगों का ध्यान गया. वहीं, शायरा की मां शीना सिप्पी भी उनकी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं.
शायरा कपूर ने कहां-कहां किया काम
शायरा कपूर ने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन से आर्ट एंड डिजाइन में फाउंडेन डिप्लोमा लिया है. बता दें, शायरा की मां शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी की बहन हैं. ऐसे में साल 2012 में शायरा ने रमेश सिप्पी के फिल्म प्रोडक्शन में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम शुरू किया. इसके बाद शायरा ने पृथ्वी थिएटर, फैंटम फिल्म्स, यंग विस, रेबल हॉस्पिटैलिटी, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और एक्सेल एंटरटेनमेंट के लिए काम किया. वह, शूटिंग सेट डेकोरेटर भी हैं. बतौर आर्ट डायरेक्टर शायरा का काम उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखता है. वहीं, कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने दिवंगत स्टार दादा शशि कपूर की विरासत को अलग दिशा में ले जाएंगी.
NDTV India – Latest
More Stories
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी का दावा, रिसर्च का नकाब पहन कर हिंडनबर्ग कर रहा था यह काम
पहले चुप रहने को कहा, फिर सैफ को घोंपा पीछे से चाकू : केयरटेकर ने FIR में बताई आंखों देखी
अखिल भारतीय स्तर पर एक समान नीति… : भारत में टाइगर रिजर्वों के प्रबंधन पर सुप्रीम कोर्ट