गुरुवार को गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा की मौत की खबरें तेजी से फैलीं. इन खबरों के विपरीत, आईएएनएस को पता चला है कि शशि सिन्हा ‘पूरी तरह स्वस्थ’ हैं
गुरुवार को गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा की मौत की खबरें तेजी से फैलीं. इन खबरों के विपरीत, आईएएनएस को पता चला है कि शशि सिन्हा ‘पूरी तरह स्वस्थ’ हैं और उनकी सेहत में सुधार है. आईएएनएस को दिए गए बयान में शशि सिन्हा ने खुद की मौत की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “जब से मेरी मौत की झूठी खबर फैली है, तब से मुझे अपने फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं.” शशि सिन्हा ने आगे स्पष्ट किया कि वास्तव में गोविंदा के पूर्व सेक्रेटरी और करीबी दोस्त शशि प्रभु का निधन हुआ है, न कि उनका. उन्होंने आगे बताया, “चूंकि मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सचिव शशि प्रभु से मिलता-जुलता है, इसलिए भ्रम के कारण यह झूठी खबर फैल गई. इल्जाम के समय शशि प्रभु उनके सचिव थे, उसके बाद से मैं यह काम देख रहा हूं.” इस जानकारी के बाद गोविंदा अपने पूर्व सेक्रेटरी और लंबे वक्त से दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे. जहां वह काफी इमोशनल नजर आए, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा के दोस्त शशि प्रभु दिल से जुड़ी प्रॉब्ल्म से जूझ रहे थे. वहीं हाल ही में उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी. उनका अंतिम संस्कार रात 10 बजे हुआ, जहां गोविंदा अपने करीबी दोस्त के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इमोशनल होते हुए नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, एक्टर को दोस्त प्रभु को अंतिम विदाई देते हुए आंसू पोंछते हुए देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा प्रभु के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे और वे काफी दुखी नजर आए. इस वीडियो को देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं.
गौरतलब है कि एक्टर के सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने बताया कि “शशि प्रभु जी गोविंदा के बहुत करीबी थे और उनके भाई जैसे थे.” शशि सिन्हा पिछले कई सालों से गोविंदा के काम को मैनेज कर रहे हैं और उन्होंने उनके पेशेवर करियर को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है. वह आमिर खान, आयशा जुल्का और संगीता बिजलानी जैसे कई अन्य बी-टाउन सेलेब्स को भी मैनेज कर चुके हैं. वहीं पिछले हफ्ते शशि सिन्हा ने सुनीता आहूजा और गोविंदा के अलग होने की खबरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने आईएएनएस से कहा कि गोविंदा ने इस तरह की कोई बात नहीं की है. उन्होंने कहा, “अभी यह खबर हर जगह फैल रही है. इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं. हां, उन्होंने कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है. मुझे इसकी जानकारी है. लेकिन इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है कि यह क्या है. कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं पहुंचा है. आपने देखा होगा कि कुछ न कुछ सामने आ रहा है. यह या वह. सुनीता जी ने गोविंदा जी के बारे में कुछ न कुछ कहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग या डांस सिखाया है.”
NDTV India – Latest
More Stories
साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी: कहर बनकर टूटेंगी समुद्र की लहरें, सुनामी निगल जाएगी कई जिंदगियां
लालू यादव के दिलवा में बसइले बानी… अपनी ही शादी में डीजे पर RJD प्रमुख का नाम सुन झूम उठा दुल्हा
पाकिस्तानी गाने की नकल है दबंग का मुन्नी बदनाम हुई, पड़ोसी देश ने 18 साल पहले बनाया था लड़का बदनाम हुआ…सुनें असली गाना