दो साल पहले शादी करने वाले इस दंपति के बीच शादी के तीन महीने बाद ही झगड़े शुरू हो गए थे, जिसके चलते वे अलग रहने लगे थे और अब पत्नी ने तलाक की अर्जी के साथ 20 लाख रुपये गुजारा भत्ता भी मांगा है.
अतुल सुभाष की दुखद स्मृति अभी धुंधली भी नहीं पड़ी थी कि कर्नाटक में एक और ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने पारिवारिक रिश्तों और उत्पीड़न के गंभीर परिणामों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के उत्पीड़न के कारण अपने घर में आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार को चामुंडेश्वरी नगर में हुई. एक निजी फर्म में काम करने वाले पेटारू गोलापल्ली ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक नोट छोड़ा है.
जांच में पता चला है कि दो साल पहले शादी करने वाले इस दंपति के बीच शादी के तीन महीने बाद ही झगड़े शुरू हो गए थे, जिसके चलते वे अलग रहने लगे थे और अब पत्नी ने तलाक की अर्जी के साथ 20 लाख रुपये गुजारा भत्ता भी मांगा है.
‘वह मेरी मौत चाहती है’
पीड़ित के भाई एशय्या ने कहा कि रविवार होने के कारण सभी लोग चर्च गए थे और जब वे दोपहर में घर लौटे तो उन्होंने अपने भाई को फांसी पर लटका हुआ पाया. नोट में पेटारू ने अपनी पत्नी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया और लिखा, ‘पिताजी, मुझे माफ कर दो. मेरी पत्नी मुझे मार रही है. वह मेरी मौत चाहती है.
‘भाई के लिए न्याय चाहते हैं’
भाई के लिए न्याय की मांग करते हुए एशय्या ने कहा कि पेटारू एक निजी फर्म में काम करता था. लेकिन तीन महीने पहले उसकी नौकरी चली गई. उन्होंने कहा कि हम अपने भाई के लिए न्याय चाहते हैं. उस महिला को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मेरे भाई ने जिस तरह से पीड़ा झेली है, वैसा किसी और को नहीं झेलना चाहिए. उसके बड़े भाई ने भी उसे पीटा था और इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. पिछले महीने अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके परिवार द्वारा कथित उत्पीड़न के बाद बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी.
NDTV India – Latest
More Stories
यूपी में शख्स ने दर्ज कराई पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट, प्रेमी के साथ ताजमहल घूमते मिली
नल-चापाकल सब सूखे, 2 KM दूर चलकर कुएं से पानी निकाल रहीं महिलाएं; बिहार के इस इलाके में भीषण जलसंकट
सलमान खान के बाद अब इस एक्टर की जान का दुश्मन बना लॉरेंस बिश्नोई! सोशल मीडिया पर वायरल धमकी का स्क्रीन शॉट