जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के ककराला से जुड़े एक अन्य बैंक डकैती गिरोह का भी भंडाफोड़ किया जो दक्षिण भारत में कई बैंक डकैतियों को अंजाम दे चुका है.
कर्नाटक पुलिस ने छह सदस्यीय लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी का 17.7 किलोग्राम सोना बरामद किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह सोना 28 अक्टूबर 2024 को दावणगेरे जिले के न्यामती स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से चोरी किया गया था. पुलिस ने चोरी का लॉकर तमिलनाडु के मदुरै जिले के उसलमपट्टी कस्बे के एक कुएं से बरामद किया. इसने बताया कि आरोपियों में विजय कुमार (30), उसका भाई अजय कुमार (28), अभिषेक (23), चंद्रु (23), मंजूनाथ (32) और परमदानंद (30) शामिल हैं. जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के ककराला से जुड़े एक अन्य बैंक डकैती गिरोह का भी भंडाफोड़ किया जो दक्षिण भारत में कई बैंक डकैतियों को अंजाम दे चुका है.
बैंक में कैसे की थी चोरी?
- कर्नाटक (Karnataka) के दावणगेरे के नयामति में एसबीआई के ब्रांच को चोरों ने निशाना बनाया था.
- लॉकर से तकरीबन 13 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात चोर उड़ा ले गए थे.
- इस बैंक में कुल 3 लॉकर थे. चोर अपने साथ सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी ले गए.
- चोर खिड़की के जरिए बैंक में घुसे थे.
- चोरी के बाद जांच टीम ने पाया था कि बैंक का अलार्म पहले से खराब था. इस कारण वो चोर के आने पर नहीं बजा.
- चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल तक लॉकर तोड़ दिया.
- चोर ने स्निफर डॉग को भ्रमित करने के लिए मिर्च के पाउडर बैंक में फेंक दिए और वहां से भाग गए.
पुलिस ने कहा, ‘‘ककराला और पड़ोसी शहरों में बैंक डकैतों के लगभग पांच से छह गिरोह हैं जो देश भर में बैंक चोरी और डकैती कर रहे हैं.” इसने कहा कि नवंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच पुलिस टीमों ने गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई तलाशी अभियान चलाए. इस दौरान ककराला गिरोह के गुड्डू कालिया, असलम, हजरत अली, कमरुद्दीन और बाबू सहान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन अपराधियों के तमिलनाडु और कर्नाटक में अन्य अपराधों में भी संलिप्त होने की जानकारी मिली है.
NDTV India – Latest
More Stories
Chaitra Navratri 2025 Day 5: कल है चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन, जानें स्कंदमाता की पूजा की विधि, भोग, मंत्र, शुभ रंग और कथा
TS Inter Results 2025: टीएस इंटर रिजल्ट जल्द, IPE फर्स्ट और सेकेंड ईयर मार्क्स कहां और कैसे करें चेक
CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, कब होगा जारी, संभावित तारीख