March 19, 2025
कल जारी होगा gate 2025 का रिजल्ट, gate2025.iitr.ac.in लिंक कर लें सेव

कल जारी होगा GATE 2025 का रिजल्ट, gate2025.iitr.ac.in लिंक कर लें सेव​

GATE परीक्षा के नतीजे जारी होने का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है. कल यानी 19 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाएगा.

GATE परीक्षा के नतीजे जारी होने का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है. कल यानी 19 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाएगा.

GATE 2025 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की कल ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के नतीजे कल जारी करने वाला है. लंबे इंतजार के बाद परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लिंक एक्टिव होने के बाद रिजल्ट चेक कर सकेंगे. परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के पास 31 मई 2025 तक का समय होगा.

इसके बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा. GATE 2025 परीक्षा में 30 टेस्ट पेपर शामिल थे, जो पूरी तरह से अंग्रेजी में आयोजित किए गए थे और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न थे. उम्मीदवारों को अधिकतम दो टेस्ट पेपर देने की अनुमति थी.

GATE 2025 Result: लिंक एक्टिव होने के बाद ऐसे कर पाएंगे चेक

  • उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर मौजूद गेट रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन के सामने होगा, उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

गेट (GATE Result 2025) परीक्षा का आयोजन 1,2,15 और 16 फरवरी 2025 को हुआ था. एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर अपना स्कोरकार्ड चेक करना होगा. गेट स्कोर से आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री एडमिशन होता है इतना ही नहीं कई पीएसयू में नौकरी व स्कॉलरशिप्स भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-Sunita Williams Education: एस्ट्रोनॉट बनने के लिए सुनिता विलियम्स ने ली थी ये डिग्री, जानिए उनका एजुकेशन

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.