पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हेयर ड्रायर विशाखापत्तनम में बनाया गया था.
क्या हो अगर जिस हेयर ड्रायर से आपकी मां या पत्नी या बहन अपने बालों को सुखाती हो उसमें एकाएक धमाका हो जाए. ऐसी ही एक घटना कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में सामने आई है. जहां हेयर ड्रायर में हुए धमाके से पूर्व सैनिक की पत्नी ना सिर्फ गंभीर रूप से घायल हो गई बल्कि इस धमाके में उनके दोनों हाथ भी कट गए. पीड़ित महिला की पहचान बसम्मा यारानल के रूप में की गई है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
निजी कुरियर कंपनी से भेजा गया था ड्रायर
कहा जा रहा है कि जिस हेयर ड्रायर में ये धमाका हुआ है उसे कुछ दिन पहले ही डेलिवर किया गया था. ये एक निजी कुरियर कंपनी के द्वारा डेलिवर किया गया था. इस कंपनी के पार्सल पर शशिकला का नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. जब कूरियर सेवा ने उनसे संपर्क किया तो शशिकला शहर से बाहर थीं. ऐसे में शशिकला ने बसम्मा से कहा था कि वह पार्सल ले लें और उसे खोलकर चेक भी कर लें.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि ये हेयर ड्रॉयर विशाखापत्तनम में बनाया गया था और इसे बागलकोट से भेजा गया था. पुलिस इस पूरे मामले की अलग-अलग एंग्लस से भी जांच कर रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
अवैध तरीके से भारत में घुसा, नाम बदला… जानें किस तरह से इतने महीनों तक छिपा रहा सैफ का हमलावर
महिला ने बैठने से पहले साफ की ट्रेन के 2AC कोच की सीट, फिर जो देखने को मिला, वायरल Video देख हैरान रह गई पब्लिक
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप