मेरठ में पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ हिमाचल चली गई थी. वहां पर दोनों ने 14 मार्च को होली सेलिब्रेट की.
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड (Meerut Murder Case) में हर नए दिन के साथ नए खुलासे हो रहे हैं और नए वीडियो भी सामने आ रहे हैं. मुस्कान रस्तोगी का बॉयफ्रेंड साहिल के साथ नाचते एक नया वीडियो सामने आया है. 47 सेकेंड के इस वीडियो में कातिल मुस्कान जमकर होली पार्टी एंजॉय करती नजर आ रही है. ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के कसोल का है. पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ हिमाचल चली गई थी. वहां पर दोनों ने 14 मार्च को होली मनाई. होली पार्टी के दौरान दोनों कसोल के एक क्लब में नशे में धुत डांस करते और गले मिलते मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
मुस्कान और साहिल का एक और वीडियो आया सामने
3 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद 14 मार्च को कसोल में होली पार्टी करते दिखे.#saurabhrajput | #muskan | #sahil | #meerut | #viralvideo pic.twitter.com/rBvyiE6Vr9
— NDTV India (@ndtvindia) March 25, 2025
मुस्कान-साहिल की होली पार्टी
वीडियो देखकर लग रहा है कि मुस्कान और साहिल नशे में पूरी तरह से धुत हैं. दोनों एक दूसरे में पूरी तरह से खोए हुए हैं. आसपास के लोगों से मानो उनको कोई खास मतलब नहीं है. दोनों बस नाचने में व्यस्त हैं. पति की कातिल मुस्कान कभी बॉयफ्रेंड साहिल की बाहों में लिपट रही है तो कभी डांस मूव्स दिखा रही है. सौरभ राजपूत की हत्या कर दोनों बेशर्मी से नाचते और होली पार्टी एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.
मेरठ मर्डर केस के बारे में जानिए
- मुस्कान ने साहिल संग मिलकर 3 मार्च को की पति सौरभ राजपूत की हत्या
- शव के टुकड़े-टुकड़े कर सीमेंट से ड्रम में बंद किया
- फिर मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश की छुट्टी मनाने चले गए
- दोनों पीड़ित परिवार को अपने फोन से मैसेज भेजकर गुमराह करते रहे
- 18 मार्च को मुस्कान ने अपनी मां के सामने अपराध कबूल किया
- मुस्कान और साहिल को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया
- मुस्कान और साहिल मेरठ की जेल में बंद हैं
केक, किस और डांस वाली तस्वीरें भी देखिए
शुक्रवार को मुस्कान और साहिल के दो और वीडियो सामने आए थे. मुस्कान अपने प्रेमी साहिल को केक खिला रही थी. केक खाकर साहिल मुस्कान को किस करता है, फिर दोनों डांस फ्लोर पर जमकर डांस करते हैं. इसके अलावा मुस्कान के मनाली के कुछ फोटो भी सामने आए थे, जो किसी स्नो साइट के थे.

पहले भी सौरभ की कातिल पत्नी और उसके प्रेमी साहिल का होली खेलते का एक वीडियो सामने आया था, सेल्फी मोड में लिए गए वीडियो में दोनों हिमाचल की वादियों में अबीर-गुलाल से रंगे दिखाई दे रहे थे.
NDTV India – Latest
More Stories
अचानक आदमपुर एयरबेस क्यों पहुंचे PM मोदी? इन जोशीली तस्वीरों में पाक लिए मेसेज छिपा है
CBSE 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, जवाहर नवोदय विद्यालय सबसे आगे
CBSE 10th Results 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.66% स्टूडेंट हुए पास, ये रहा Direct Link