एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा शादी के दौरान लड़की के पिता से मिल रहे दहेज को लेने से इनकार कर देता है.
शादी में दिया और लिया जाने वाला दहेज आज भी हमारे समाज की अहम प्रथाओं का हिस्सा बना हुआ है. जबकि दहजे देना और लेना दोनों ही गलत है. लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं, जो इसके खिलाफ आवाज़ उठाते हैं और दहेज लेने से मना कर देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा शादी के दौरान लड़की के पिता से मिल रहे दहेज को लेने से इनकार कर देता है. ये वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, इसे खूब व्यूज भी मिल और लोगों से ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है. क्योंकि किसी भी कुरीति का नाश कहीं से तो शुरु होना ही चाहिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा मंडप में बैठा है और पंडित जी पूजा-पाठ कर रहे हैं. इस दौरान जैसे ही दक्षिणा देने की रस्म आती है, तो लड़की के पिता नोटों से भरी एक थाली दूल्हे को देने के लिए आगे बढ़ाते हैं. जिसे देखते ही दूल्हा बड़ी ही सम्मान के साथ उसे लेने से मना कर देता है. उसके हाथ में जो तौलिए होता है, जिसमें वह फल, फूल और बाकी चीजें लिए होता है, उसे भी मोड़ लेता है. दुल्हन के घरवालों के बार-बार समझाने पर भी वो नहीं मानता. आखिर में वह 5 लाख की नोटों से सजी थाली में से सिर्फ 1 रुपये का सिक्का निकालता है और कहता है कि बस हो गया. शादी में आए बाकी लोग यह देखकर खुशी से तालियां बजाने लगते हैं और दूल्हे की तारीफ भी करते हैं. इस दौरान लड़की के पिता का चेहरा गर्व और खुशी से भर उठता है. वो भावुक हो जाते हैं.
इस रील को इंस्टाग्राम पर @shalukirar2021 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बेटी के बाप के चेहरे की ख़ुशी देखो, कहां मिलते हैं ऐसे दामाद. इस वीडियो को अबतक 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर लड़के की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे ही लोग समाज में मिसाल बनते हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसा दामाद भगवान सबको दे हर लड़की के बाप के चेहरे पर ऐसी ही खुशी दिखनी चाहिए ये होता है असली मर्द. दूसरे ने लिखा- आज देख लिया कोई तो है बिना दहेज वाला. तीसरे ने लिखा- शादी मे यही रस्म सबसे खराब है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
देओल खानदान का वो वीडियो, जिसे देख लिया तो आप भी कहेंगे-ये होता है सच्चा प्यार
World Hypertension Day: 17 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे, डॉक्टर्स ने बताए बचाव के तरीके
Summer में Oily Skin वालों के लिए Best Skincare Products, जो बजट में आपकी स्किन को Healthy और Glowing बनाएंगे