कहीं आपके दादाजी बैंक में लाखों रुपये तो नहीं छोड़ गए? मिनटों में लग जाएगा पता, इस तरह करें क्लेम​

 Unclaimed Money At Banks: RBI के UDGAM पोर्टल पर जाकर आप आसानी से यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपके नाम या आपके किसी रिश्तेदार के नाम पर कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट तो नहीं है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार बैंकों के पास करोड़ों रुपये लावारिस पड़े हुए हैं, यानी जिसका कोई दावेदार नहीं है. ऐसे में आपको मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर बैंकों के पास इतनी मात्रा में अनक्लेम्ड अमाउंट (Unclaimed Amount) यानी लावारिस रकम आई कहां से है? अगर ये रकम बैंक में पड़ा हुआ है तो ये बात इसके हकदार को पता क्यों नहीं चल पा रहा है? चलिए इसके बारे में डिटेल में आपको बताते हैं. 

क्या आपको पता है कि आपके किसी रिश्तेदार का बैंक में कोई लावारिस पैसा पड़ा हो सकता है? RBI के UDGAM पोर्टल पर जाकर आप आसानी से यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपके नाम या आपके किसी रिश्तेदार के नाम पर कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट तो नहीं है. इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के बाद आप लॉगिन करके अपनी या अपने रिश्तेदार की जानकारी देकर यह पता लगा सकते हैं कि बैंक में कोई लावारिस राशि तो नहीं पड़ी है. अगर आपको कोई राशि मिलती है तो संबंधित बैंक में जाकर आप उसका दावा कर सकते हैं. लेकिन सबसे पहले जान लें कि अनक्लेम्ड डिपॉजिट होता क्या है? अगर आपके किसी रिश्तेदार का बैंक में अनक्लेम्ड अमाउंट पड़ा है तो उसे कैसे चेक कर सकते हैं? 

अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या है?

अनक्लेम्ड डिपॉजिट वह राशि होती है जो बैंक में जमा है लेकिन उसका दावा कोई नहीं करता. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल अपनी एनुअल रिपोर्ट में बैंकों में जमा अनक्लेम्ड अमाउंट (Unclaimed Amount) यानी लावारिस रकम का खुलासा करता है. अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposit) का पता लगाने के लिए अलग-अलग बैंकों में सालाना आधार पर अकाउंट्स रिव्यू किया जाता  है. इस दौरान यह ऐसे अकाउंट्स का भी पता लगाया जाता है जिसमें लंबे वक्त से किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है.

अगर रिव्यू में कोई अकाउंट मिल जाए जिसमें  बीते 10 साल के दौरान न तो कोई पैसे जमा किए गए हैं और न ही निकाले गए हैं तो अकाउंट में पड़ी रकम को अनक्लेम्ड डिपॉजिट मान लिया जाता है.इसे RBI के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEA) फंड का हिस्सा बनाया जाता है.

RBI के मुताबिक, मार्च 2023 के आखिर में यह रकम बढ़कर 42,272 करोड़ रुपये हो गई थी. वहीं, अब यह रकम 26 फीसदी बढ़कर 78,213 करोड़ रुपये हो चुकी है. रिजर्व बैंक के अनुसार ये राशि FD और बैंक अकाउंट में जमा हैं.

RBI ने UDGAM पोर्टल किया लॉन्च

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों में जमा बिना दावे वाली रकम की पता लगाने के लिए इस साल मार्च में UDGAM पोर्टल  शुरू किया है. UDGAM पोर्टल के जरिये सभी बिना दावे वाली जमा राशियों (Unclaimed Deposits) को सर्च किया जा सकता है. 4 मार्च, 2024 तक, 30 बैंक UDGAM पोर्टल का हिस्सा बन चुके हैं, जो RBI के DEA फंड में जमा लगभग 90 फीसदी अनक्लेम्ड डिपॉजिट कवर करते हैं. इस पोर्टल के जरिये अनक्लेम्ड अमाउंट के दावेदार को पूरी जानकारी मिल जाती है.

UDGAM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to register on UDGAM portal?)

स्टेप 1. UDGAM पोर्टल udgam.rbi.org.in पर जाएं, फिर अनक्लेम्ड अमाउंट सेक्शन में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें

स्टेप 2. रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर और नाम डालें.

स्टेप 3. इसके बाद पासवर्ड सेट करें और कैप्चा कोड डालें.

स्टेप 4. चेक बॉक्स में टिक करें और फिर Next पर क्लिक करें, उसके बाद OTP डालकर वेरीफाई करें.

इस तरीके से अनक्लेम्ड अमाउंट करें चेक (How to check unclaimed amount?)

आप  https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login पर जाएं.यहां अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. अगले स्टेप में अकाउंट होल्डर का नाम डालना और बैंक सिलेक्ट करना अनिवार्य है.अब आपको PAN, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट नंबर में से किसी एक के मुताबिक जानकारी दर्ज करनी होगी.इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें, अगर कोई अनक्लेम्ड अमाउंट होगा तो वह आपको नजर आ जाएगा. इस अनक्लेम्ड अमाउंट का दावा करने के लिए आप संबंधित बैंक से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं एक साल या महीने में कितनी बार चेक करनी चाहिए बैंक स्टेटमेंट? ये क्यों है जरूरी

बैंक अकाउंट होल्डर की मौत के बाद अगर कोई नॉमिनी नहीं तो किसे मिलते हैं पैसे? जानें क्या है नियम

अब नहीं लगाना पड़ेगा बैंक का चक्कर… घर बैठे अकाउंट बैलेंस जानने से लेकर लोन तक के लिए ऐसे करें अप्लाई

 NDTV India – Latest 

Related Post