अफ्रीकी देश कांगो में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां की किवु झील में एक नाव डूब गई जिससे करीब 50 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पूर्वी कांगो में किवु झील में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. नाम डूबने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई.
अफ्रीकी देश कांगो में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां की किवु झील में एक नाव डूब गई जिससे करीब 50 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पूर्वी कांगो में किवु झील में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. नाम डूबने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई.
नाव दुर्घटना के बाद करीब 23 शव बरामद किए गए हैं. गोमा – डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय (SADC) मिशन के कर्नल मोलाटेलो मोटाउ ने गुरुवार को बताया कि किवु झील पर नाव दुर्घटना के बाद करीब 23 शव बरामद किए गए हैं और 40 लोगों को बचाया गया है.
रॉयटर्स के अनुसार, घटनास्थल के अपुष्ट वीडियो में दो डेक वाली नाव शांत पानी में पलटने से पहले बगल की ओर झुकती हुई दिखाई दे रही थी. स्थानीय माइग्रेशन अथॉरिटी ने कहा है कि लगभग 45 पुरुष और 35 महिलाएं यात्रियों के रूप में रजिस्टर्ड थीं. उन्होंने कहा कि यह आंकड़े निश्चित नहीं हैं और यात्रियों की उम्र की जानकारी भी उपलब्ध नहीं है.
हादसे में जीवित बचे कई लोगों ने बताया कि उन्होंने नाव में लगभग 200 लोगों को देखा था.
NDTV India – Latest
More Stories
हो जाएं सावधान! घिरेगा कोहरा, गिरेगा तापमान… अगले 2-3 दिनों में बदलने वाला है मौसम
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, कई अहम बिल पेश होंगे; विपक्ष भी तरकश में तीर भरकर तैयार
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी, स्क्रीनिंग समिति गठित